26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वॉइस ऑफ इंडिया फाउंडेशन की बालिका सशक्तिकरण व मोटिवेशन कार्यशाला आयोजित

द वॉयस ऑफ इंडिया फाउंडेशन बूंदी शाखा की जिला स्तरीय बालिका सशक्तिकरण व मोटिवेशनल प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को यहां पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
वॉइस ऑफ इंडिया फाउंडेशन की बालिका सशक्तिकरण व मोटिवेशन कार्यशाला आयोजित

वॉइस ऑफ इंडिया फाउंडेशन की बालिका सशक्तिकरण व मोटिवेशन कार्यशाला आयोजित

बूंदी. द वॉयस ऑफ इंडिया फाउंडेशन बूंदी शाखा की जिला स्तरीय बालिका सशक्तिकरण व मोटिवेशनल प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को यहां पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन में हुई। मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरूप्रकाश नागर थे।
अध्यक्षता फ्री बीइंग मी अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व उन्नयन कार्यक्रम के जिला समन्वयक व मुख्य वक्ता सर्वेश तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि संगठन के सरंक्षक कमलेश सैनी रहे। बालिकाओं को कोरोना से उत्पन्न तनाव प्रबंधन, समाज सेवा व व्यक्तित्व उन्नयन के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। संगठन के जिला संयोजक चेतन पंचोली ने कार्यशाला पर प्रकाश डाला। संगठन की जिला प्रवक्ता प्रतिज्ञा जैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्राची शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मधु बैरवा, संरक्षक कमलेश सैनी, टीना शर्मा, दीपक पंचोली आदि मौजूद रहे।

सेव बड्र्स परिंडा फोटो कांटेस्ट का परिणाम जारी
बूंदी. उमंग संस्थान द्वारा आयोजित सेव बड्र्स परिंडा फोटो कांटेस्ट का परिणाम रविवार को संस्था की मार्गदर्शिका रेखा शर्मा द्वारा जारी किया गया। प्रतियोगिता में कोरिया छत्तीसगढ़ के बिसेलाल गायकवाड़ विजेता रहे। वहीं बूंदी की आव्या माहेश्वरी का चयन रनरअप के लिए किया गया है। वहीं सैकेंड रनरअप के लिए बूंदी की उम्मे हबीबा का चयन किया गया है। सेवबड्र्स कार्यक्रम प्रभारी अनुराधा जैन व संयोजक विनोद गौतम ने बताया कि इस फोटो कांटेस्ट के तहत 129 संभागियों की प्रविष्टियों को 11 लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा ऑनलाइन देखा गया। इस प्रतियोगिता के तहत 5280 परिंडे लगाए और वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान के लिए अनिल मेहर, अक्षिता सिंह, पार्थ जैन, श्रुति शर्मा, पूजा शर्मा, नमिता जिंदल, पार्थ तोषनीवाल और दुव्र्यसन मुक्ति मंच संगठन को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के संरक्षक अनिल शर्मा, सचिव कृष्णकांत राठौर, उपाध्यक्ष लोकेश जैन, समन्वयक सर्वेश तिवारी, आतिश वर्मा, जयसिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।