25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : किसानों ने किया नैनवां बूंदी सडक़ मार्ग पर चक्काजाम

कृषि उपज मंडी देई में शनिवार को नीलामी नहीं होने पर आक्रोशित किसानों ने कृषि मंडी गेट के सामने नैनवां बूंदी सडक़ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

Google source verification

देई. कृषि उपज मंडी देई में शनिवार को नीलामी नहीं होने पर आक्रोशित किसानों ने कृषि मंडी गेट के सामने नैनवां बूंदी सडक़ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम में रोडवेज बसों सहित अन्य वाहन फंस गए। जाम की सूचना पर देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट मय जाप्ते के पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही किसान सडक़ से हट गए। बाद में किसानो ने थानाधिकारी बुद्धराम जाट को नीलामी की समस्या से अवगत करवाया, जिस पर थानाधिकारी ने कृषि मंडी के कर्मचारियो व कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन से बातचीत कर नीलामी प्रकिया शुरू करवाई।

किसानों ने बताया कि मंडी में नीलामी प्रकिया एक घंटे देरी से 12 बजे शुरू हुई ओर तीन बजे ही बंद कर दी गई। मंडी मे तीन दिन से किसान माल लेकर पडे हुए हैं। मोसम खराब हो रहा है ओर रविवार को अवकाश है सोमवार को तेजादशमी होने से किसानो का माल पडा रहने की स्थिति बनने पर किसानो ने चक्काजाम कर दिया। किसानों ने बताया कि मंडी में अभी ज्यादा माल नहीं है, लेकिन इसके बाद भी नीलामी धीमी होने से किसानों की ङ्क्षजसो की नीलामी नहीं हो रही है। इससे अव्यवस्था हो रही है। यहीं कारण है कि मंडी में नीलामी को लेकर बार-बार अव्यवस्था के कारण गेट बंद करने चक्काजाम की स्थिति बन रही है। समाजसेवी हेमन्त बैरवा ने बताया कि मंडी में अगर शीघ्र किसानों के लिए व्यवस्थाओं को दुरस्त नहीं किया गया और किसानों को इसी तरह परेशानी झेलनी पडी तो आंदोलन किया जाएगा।

पदयात्रा निकली
चक्काजाम के दोरान देईधाम स्थित बाबा श्याम के टोंक जिले के दूनी से पदयात्रा पहुंची, जिसे किसानों ने निकलने दिया। पदयात्रा के साथ बाबा श्याम की झांकी व सवारी वाहनशामिल थे।

अधिकारी-कर्मचारियों की कमी से जूझ रही
बूंदी जिले की दूसरी सबसे बड़ी व एक करोड से ज्यादा टैक्स देने के बाद भी कृषि उपज मंडी देई अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है। मंडी में सचिव के पद का भार उनियारा कृषि मंडी सचिव को सौंप रखा है, जिससे नियमित रूप से सचिव की सेवाएं नही मिल रही है। वहीं एक लिपिक भी बूंदी से एक दिन के लिए कार्य के लिए लगाया है। मंडी से सिर्फ एक नियमित सरकारी कर्मचारी जलवाहक महिला है। बाकी सभी निविदा प्रकिया के कर्मचारी कार्यरत है।