Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

270 करोड़ से बदलेगी बूंदी की तस्वीर,विकास को लगेंगे नए पंख

जिले के नागरिकों को नए वर्ष में विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। नगरीय क्षेत्रों में विकास के साथ आमजन के लिए सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Nov 22, 2024

270 करोड़ से बदलेगी बूंदी की तस्वीर,विकास को लगेंगे नए पंख

बूंदी. हुडको के अधिकारियों की बैठक लेते जिला कलक्टर।

बूंदी. जिले के नागरिकों को नए वर्ष में विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। नगरीय क्षेत्रों में विकास के साथ आमजन के लिए सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर शहर सहित जिले की नगरीय निकायों में 270 करोड़ रुपए की लागत से चहुंमुखी विकास कार्य किए जाएंगे। जल्दी ही विकास की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा।

बीते दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जिला कलक्टर को नगर परिषद और नगर पालिकाओं को फंड की कमी से निपटने के लिए हुडको से ऋ ण लेने के निर्देश दिए थे ताकि नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्य बाधित नहीं हो। इसके तहत नगर परिषद क्षेत्र के लिए 200 करोड़ रुपए और नगर पालिकाओं में विकास कार्यों के लिए 10-10 करोड़ रुपये के ऋण प्रस्ताव हुडको को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस राशि से शहरी क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य होंगे और आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

एक सप्ताह में भेजेंगे पीपीआर रिपोर्ट
गुरुवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने नगर परिषद आयुक्त, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों तथा हुडको के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष की मंशानुरूप जिले के नगरीय क्षेत्रों में विकास को लेकर कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। बूंदी नगर परिषद क्षेत्र में 200 करोड़ व 7 पालिकाओं में 10-10 करोड की पीपीआर रिपोर्ट तैयार कर अगले सात दिनों में हुडको भिजवा दी जाएगी। इसमें सौंदर्यीकरण, आमजन को सुविधाओं उपलब्ध करवाने के कार्यों के अलावा ऐसे कार्य भी करवाए, जिससे नगरीय निकायों में आय के स्त्रोत उपलब्ध हो।

बूंदी को विकास में अग्रणी बनाएंगे। बूंदी में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन, उद्योग, व्यापार, कृषि पशुपालन सहित सभी क्षेत्रों में जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य होंगे। कई बड़े कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे, जिसका लाभ बूंदी की जनता को मिलेगा। देशी-विदेशी सैलानियों के लिए बूंदी फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बने, इसके लिए निरन्तर प्रयास हो रहे हैं। शहर के साथ कस्बों में भी नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
ओम बिरला, लोक सभा अध्यक्ष