
मिट्टी तेल उड़ेलकर किशोरी ने लगाई आग, बुझाते पिता भी झुलसा खितौला थाना अन्तर्गत पड़रिया कला गांव की घटना सिहोरा ग्राम पड़रिया कला में रविवार दोपहर एक किशोरी ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा ली। बेटी को आग की लपटों में घिरे देख पिता ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिसमें वह भी बुरी तरह झुलस गया। आग में झुलसे पिता- पुत्री को 100 डायल से सिहोरा हॉस्पिटल लाया गया। जहां दोनों की हालत गम्भीर होने पर मेडिकल रैफर कर दिया गया।
डाबी. करौंदी व पटियाल गांव के बीच स्थित बाड़ों में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग में एक मासूम बालिका जिंदा जल गई और उसके माता-पिता ने भागकर जान बचाई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार करौंदी व पटियाल गांव के बीच राजस्व की जमीन पर बाड़े बने हुए हैं। इन बाड़ों में चारा उगा हुआ है। गुुरुवार दोपहर करीब १२ बजे अचानक बाड़ों में उगे चारे में आग लग गई। चारा सूखा होने और तेज हवा चलने से आग तेज गति से फैली और कुछ ही समय में तीन किलोमीटर के क्षेत्र में अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान एक बाड़े में मौजूद कोचरया गांव महावीर भील, उसकी पत्नी और पांच वर्षीय पुत्री पूजा भीषण आग में घिर गए। आग से
बचने के लिए महावीर और उसकी पत्नी तो भागकर दूर चले गए, लेकिन मासूम पूजाआग की चपेट में आ गई और जिंदा जल गई। माता-पिता के चिल्लाने पर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंंचे और उसे बाड़े से बाहर निकालकर लाए। तब उसकी सांसें चल रही थी। उसे १०८ एम्बुलेंस की मदद से कोटा अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दम टूट गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Read more : https://www.patrika.com/kota-news/rajasthan-will-be-tested-educational-quality-1-1938793/
डाबी थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश नामा ने बताया कि बाड़ों में आग लगने से बालिका पूजा की मौत हो गई। इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं करौंदी निवासी कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि बाड़ों में आग लगने से उसकी सौ बीघा की गरड़ा की फसल भी जल गई। वहीं पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा है।
Read more : https://www.patrika.com/kota-news/minister-lied-in-assembly-2-1937839/
चार घंटे में पाया आग पर काबू
बाडों में भीषण आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इस पर कोटा से चार दमकलें दोपहर दो बजे मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। ग्रामीणों, पुलिस, वन विभाग के
कर्मचारियों की मदद से शाम करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका।
Published on:
27 Oct 2017 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
