
बूंदी के लंकागेट रोड स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर।
बूंदी.रामगंजबालाजी. शहर की पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित प्रांगण में बस स्टैंड स्थानांतरण करने को लेकर हरी झंडी मिल गई है। गत सप्ताह शासन सचिव की अध्यक्षता में जयपुर में हुई बैठक में पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित परिसर में बस स्टैंड जाना तय हो गया है। मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा नवंबर माह में बस स्टैंड को स्थानांतरण करने को लेकर भूमि के लिए पत्र मिला था। उक्त पत्र मिलने के बाद में पुरानी कृषि उपज मंडी के खाली पड़े परिसर में से 3.5 हेक्टेयर करीब भूमि बस स्टैंड को देने पर सहमति बन गई। यहां की कृषि उपज मंडी को कुंवारती में शिफ्ट होने के बाद में यहां पुरानी कृषि उपज मंडी की भूमि की मांग बस स्टैंड के लिए कई वर्षों से की जा रही थी। सरकार के आदेशों की पालना करते हुए उक्त भूमि को बस स्टैंड के लिए देने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मंडी परिसर स्थित मंडी सचिव कार्यालय व किसान कलेवा भवन को छोडक़र अन्य भूमि में से 3.5 हेक्टेयर करीब भूमि बस स्टैंड के लिए देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले कई दिनों से मंडी की खाली पड़ी भूमि को लेकर जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा बस स्टैंड बनाने की पहल की जा रही थी।सभी की भावनाओं को देखते हुए व राज्य सरकार की मंशा के अनुसार उक्त भूमि को बस स्टैंड के उपयोग के लिए उचित देखते हुए मंडी प्रशासन ने भूमि को बस स्टैंड के लिए देने की समिति जारी कर दी।
रहता है यातायात का दबाव
बस स्टैंड पर यातायात का भारी दबाव रहता है एवं वहां पर बाहर टैक्सी स्टैंड भी है। शहर में जाने वाले लोगों का दबाव रहने के चलते यहां पर बसों के आवागमन को लेकर भी समस्याएं आ रही थी। कई बार यहां पर दुर्घटना घटित होने के बाद में कई लोगों अपनी जान भी गवां चुके थे। ऐसे में अब शहर के बाहर बस स्टैंड स्थापित होने के बाद में आमजन को भी इसका फायदा मिल सकेगा। वही मंडी भी कुंवारती जाने के बाद में लंका गेट का एरिया सुनसान नजर आने लगा था। अब बस स्टैंड वहां जाने के बाद में वापस चहल कदमी शुरू हो जाएगी।
Published on:
19 Mar 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
