scriptतीन दर्जन खेतों से केबल चोरी, करीब 25 लाख के नुकसान का अनुमान | Patrika News
बूंदी

तीन दर्जन खेतों से केबल चोरी, करीब 25 लाख के नुकसान का अनुमान

सदर थाना क्षेत्र के शिवशक्ति का खेड़ा, बलदेवपुरा, सहित कराड का बरधा, लालपुरा गांव के खेतों में शनिवार रात को चोरों ने ट््यूबवेल से सबमर्सिबल मोटर की केबल चोरी को अंजाम दिया।

बूंदीMay 26, 2025 / 11:33 am

Narendra Agarwal

तीन दर्जन खेतों से केबल चोरी, करीब 25 लाख के नुकसान का अनुमान

रामगंजबालाजी.सदर थाना क्षेत्र के शिवशक्ति का खेड़ा गांव के निकट विद्युत केबिले चोरी होने के बाद पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते किसान।

रामगंजबालाजी. सदर थाना क्षेत्र के शिवशक्ति का खेड़ा, बलदेवपुरा, सहित कराड का बरधा, लालपुरा गांव के खेतों में शनिवार रात को चोरों ने ट््यूबवेल से सबमर्सिबल मोटर की केबल चोरी को अंजाम दिया। रात के समय चार गांवों के किसानों के खेतों से लगभग तीन दर्जन किसानों के खेतों से विद्युत केबल चुराने के साथ ही कहीं जगह पर मोटरों के पाइपों को काटकर बोङ्क्षरगो में डाल दिया। इस मामले की पीडि़त किसानों ने सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है।
जानकारी के अनुसार शिवशक्ति का खेड़ा गांव निवासी छीतर लाल जाट, रामराज जाट, रामदेव जाट, राजेंद्र जाट, शिवराज गुर्जर, शंकर गुर्जर, हजारीलाल गुर्जर, रामराज डूडी,रामराज बलाई, मोहनलाल जाट, दयाराम जाट, मांगीलाल बलाई, जगदीश जाट, देवीशंकर प्रजापत, राजेश जाट, प्रहलाद बलाई, भंवरलाल बलाई, रणजीत ङ्क्षसह, कालू लाल प्रजापत, हेमराज बलाई, राजाराम जाट, कृष्ण मुरारी जाट, खेमराज बलाई, मुकेश प्रजापत, रामराज जाट, महावीर प्रजापत, मांगीलाल बलाई, रामनिवास गुर्जर, प्रभु लाल बलाई, रामनारायण बलाई के खेतों में लग रहे ट््यूबवेलो पर रात्रि के समय चोरों ने सभी जगह से विद्युत के चुराने के साथ ही कहीं किसानों के खेतों में विद्युत केबल चोरी करने के दौरान उनके पाइपों को काटकर सबमर्सिबल मोटरों को बोङ्क्षरग में डाल दिया। ऐसे में अब किसानों के सामने बोङ्क्षरग फेल होने के साथ ही मोटर निकलवाना चुनौती का सामना करना हो गया। किसानों ने बताया कि करीब 25 लाख रुपए की लागत का नुकसान हुआ है।
वर्तमान में किसानों के खेतों में धान की बीज बुवाई के लिए तैयारी चल रही थी। किसानों हंकाई जुताई करके खरीफ की फसल में धान का बीज बोने की तैयारी करने में जुटे थे। चोरी से किसानों के नुकसान होने के साथ ही कृषि कार्य में देरी होने की संभावना बढ़ गई है।
प्रदर्शन किया
वहीं लगातार क्षेत्र में हो रही विद्युत केबिल चोरी के मामले को लेकर सदर थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद भी चोरों का खुलासा नहीं किए जाने के मामले को लेकर किसानों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि पूर्व में भी उक्त गांव सहित आसपास के गांवो में हुई विद्युत केबिलों के मामले में पुलिस को लिखित में रिपोर्ट देने के बावजूद आज दिन तक उन चोरीयो का खुलासा नहीं किया जा सका। ऐसे में किसानों का पुलिस के प्रति आक्रोश नजर आया।

Hindi News / Bundi / तीन दर्जन खेतों से केबल चोरी, करीब 25 लाख के नुकसान का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो