उसके बाद में आगे के हिस्से की सफाई के कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करके बजट आवंटित करने के बाद में और खुदाई का कार्य करवाया जाएगा, उधर यहां पर करवाए जा रहे कार्य को लेकर रामगंज बालाजी सरपंच रामलाल सैनी, कुलदीप शर्मा, गगनदीप सिंह, फूलचंद सहित अन्य किसानों ने महज सफाई के नाम पर खाना पूर्ति करना बताया है। सरपंच का कहना था कि पिछले कई वर्षों से ड्रेन की खुदाई करवाए बिना ही लगातार नहर के सीपेज का पानी बहता है। जिससे ड्रेन में कई फीट तक झाड़ झंझाड़ होने के साथ ही मिट्टी का भराव होने के बाद अब ओवर फ्लो होने की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में यहां पर जेसीबी की बजाय एलएनटी मशीन से ड्रेन की सफाई का कार्य शुरू करवाया जाने की मांग की है।
कर्मचारियों ने सुध नहीं ली
वहीं नगर परिषद द्वारा उक्त ड्रेन में बिना ट्रीटमेंट किए छोड़े जाने वाले पानी को लेकर कर्मचारियों ने कोई सुध नहीं ली है। ड्रेन में आने वाला गंदी नालियों का पानी बंद हो तो सीएडी प्रशासन को भी ड्रेन की सफाई कार्य करवाने में सुविधा रहे हैं। ऐसे में नगर परिषद द्वारा बिना ट्रीटमेंट किये छोड़े जाने वाले पानी को बंद करने की सरपंच सहित अन्य लोगों ने मांग की है। यदि पानी बंद नहीं किया गया तो उन्हें ट्रीटमेंट प्लांट के पर धरना प्रदर्शन करके आंदोलन करना पड़ेगा।