scriptसीएडी ने शुरू करवाया ड्रेन खुदाई का कार्य शुरू | Patrika News
बूंदी

सीएडी ने शुरू करवाया ड्रेन खुदाई का कार्य शुरू

बूंदी ब्रांच कैनाल के निकट से मांगली नदी तक जा रही ड्रेन में सफाई का कार्य मंगलवार से सीएडी प्रशासन ने शुरू करवाया।

बूंदीMay 28, 2025 / 05:44 pm

पंकज जोशी

सीएडी ने शुरू करवाया ड्रेन खुदाई का कार्य शुरू

रामगंजबालाजी. तेल फैक्ट्री के निकट ड्रेन में सफाई कार्य करती जेसीबी मशीन मौके पर कनिष्ठ अभियंता सरपंच व किसान।

रामगंजबालाजी. बूंदी ब्रांच कैनाल के निकट से मांगली नदी तक जा रही ड्रेन में सफाई का कार्य मंगलवार से सीएडी प्रशासन ने शुरू करवाया। कनिष्ठ अभियंता अनिल मीणा ने बताया कि बरसात से पूर्व ड्रेन सफाई कार्य करवाने के लिए 30 घंटे तक जेसीबी से ड्रेन की सफाई कार्य करवाने का बजट जारी किया गया था। उसके तहत ड्रेन के अंदर जहां पर ज्यादा पानी का अवरोध रहता है। ऐसी जगह पर जेसीबी की मदद से ड्रेन की सफाई करवाई जा रही है।
उसके बाद में आगे के हिस्से की सफाई के कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करके बजट आवंटित करने के बाद में और खुदाई का कार्य करवाया जाएगा, उधर यहां पर करवाए जा रहे कार्य को लेकर रामगंज बालाजी सरपंच रामलाल सैनी, कुलदीप शर्मा, गगनदीप सिंह, फूलचंद सहित अन्य किसानों ने महज सफाई के नाम पर खाना पूर्ति करना बताया है। सरपंच का कहना था कि पिछले कई वर्षों से ड्रेन की खुदाई करवाए बिना ही लगातार नहर के सीपेज का पानी बहता है। जिससे ड्रेन में कई फीट तक झाड़ झंझाड़ होने के साथ ही मिट्टी का भराव होने के बाद अब ओवर फ्लो होने की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में यहां पर जेसीबी की बजाय एलएनटी मशीन से ड्रेन की सफाई का कार्य शुरू करवाया जाने की मांग की है।
कर्मचारियों ने सुध नहीं ली
वहीं नगर परिषद द्वारा उक्त ड्रेन में बिना ट्रीटमेंट किए छोड़े जाने वाले पानी को लेकर कर्मचारियों ने कोई सुध नहीं ली है। ड्रेन में आने वाला गंदी नालियों का पानी बंद हो तो सीएडी प्रशासन को भी ड्रेन की सफाई कार्य करवाने में सुविधा रहे हैं। ऐसे में नगर परिषद द्वारा बिना ट्रीटमेंट किये छोड़े जाने वाले पानी को बंद करने की सरपंच सहित अन्य लोगों ने मांग की है। यदि पानी बंद नहीं किया गया तो उन्हें ट्रीटमेंट प्लांट के पर धरना प्रदर्शन करके आंदोलन करना पड़ेगा।

Hindi News / Bundi / सीएडी ने शुरू करवाया ड्रेन खुदाई का कार्य शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो