
बूंदी. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से जानकारी लेते जिला कलक्टर अक्षय गोदारा।
बूंदी. जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को साप्ताहिक निरीक्षण के दौरान शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कलक्टर ने खेल संकुल स्थित तरणताल, सड़क मरम्मत कार्य, जैतसागर नाला निर्माण और पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं को लेकर जानकारी जुटाई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलक्टर शहर के खेल संकुल परिसर में संचालित तरणताल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने तरणताल में साफ-सफाई रखने के लिए संचालनकर्ता को निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पानी की गुणवत्ता पर ध्यान देने और उसे नियमित रूप से जांचने के लिए कहा।
तरणताल में महिलाओं के लिए एक अलग लेन निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने चेंजिंग रूम और लॉकर रूम का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने तथा निर्धारित मानकों के अनुसार संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर चित्तौड़ रोड़ क्षेत्र में चल रहे सीवरेज कनेक्शन और सड़क मरम्मत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता पर ध्यान देने और किसी भी प्रकार की खानापूर्ति से बचने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य टिकाऊ होने चाहिए ताकि आमजन को असुविधा न हो। कलक्टर ने बायपास रोड पर भी सड़क मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया और कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क पर मलबा न छोड़ने तथा उसे अच्छी तरह से साफ करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पेयजल कार्यों की देखी स्थिति
जिला कलक्टर ने शहर में संचालित पेयजल आपूर्ति संबंधी कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने उच्च जलाशयों से पेयजल की मुख्य लाइन को जोड़ने कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि इन कार्यों में कोई परेशानी आती है तो तुरंत सूचना करें। जिला कलक्टर ने परीक्षण संबंधी कार्यों को इस सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि टेस्टिंग के दौरान पेयजल आपूर्ति का शटडाउन लेने से पहले संबंधित क्षेत्र के निवासियों को इसकी जानकारी अवश्य दी जाए।
टैंकरों से करें जलापूर्ति
कलक्टर ने आवश्यकतानुसार ट्यूबवेल लगाने के प्रस्ताव शीघ्र बनाने और स्वीकृत ट्यूबवेल को जल्द से जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पिछले वर्ष जिन स्थानों पर पेयजल समस्या के कारण टैंकरों से जलापूर्ति की गई थी,उनकी सूची तैयार कर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से समन्वय बनाए रखने तथा पेयजल समस्या की जानकारी मिलते ही तुरंत टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नाले निर्माण की जानी प्रगति
साप्ताहिक निरीक्षण के तहत कलक्टर मीरांगेट, महावीर कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, पुलिस लाइन और नैनवां रोड़ क्षेत्र में जैतसागर नाला निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने मीरांगेट क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपी के अधिकारियों को नाले की शटरिंग का कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता देने और टीमों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा। जिला कलक्टर ने नाला निर्माण के लिए खोदी गई जगहों से मलबा तुरंत हटाने और काम शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके।
Published on:
01 May 2025 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
