बूंदी. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया गुरुवार ने कलक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुन कर उनके शीघ्र समाधान के लिए नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं इसी समय शहर के वार्ड 13 में नियमित सफाई नहीं होने से परेशान लोगों ने नगर परिषद में मोहल्ले से लाए गए कचरे को डाल कर प्रदर्शन कर दिया, जिससे एक बार परिषद अधिकारी-कर्मचारी सकते में आए गए।
जन सुनवाई के दौरान आयोग सदस्य ने कहा कि राज्य में 13,184 सफाई कर्मचारियों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए वित विभाग को प्रस्ताव भिजवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और आयोग सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर निरन्तर प्रयासरत हैं। इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी आयोग के निर्देशानुसार राज्य की सभी नगर निकायों में पहुंचकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुन रहे है और उनके निस्तारण करने के सार्थक प्रयास कर रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों की भर्ती, पदोन्नति, समय पर वेतन दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि गैर वाल्मीकि समाज के कार्मिकों को उनके मूल पदों पर ही नियुक्त किया जाए। यह कार्य आगामी सात दिवस में कर इसका पालना भिजवाई जाए।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को वाल्मीकि समाज के लिए सामुदायिक भवनके लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया जाए। आरजीएसएस योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए ई-मित्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं। इस दौरान उन्होंने पट्टों संबंधी प्रकरण, पेंशन, एरियर भुगतान इत्यादि बिन्दुओं को लेकर समीक्षा की।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त महावीर ङ्क्षसह सिसोदिया, पार्षद कोटा सपना, पार्षद बूंदी अर्जुन डाबोडिय़ा, रेखा, जितेन्द्र, सुरेश तम्बोली, सुनील तम्बोली, राजेन्द्र हाड़ा, राजकुमार, राकेश सहित वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
नगर परिषद में लोगों ने डाला कचरा व गंदगी, जताई नाराजगी, नारेबाजी की
बूंदी.शहर के वार्ड 13 गणेश गली व धाबाइयों का चौक के निवासियों ने घरों में एकत्रित कचरे को नगर परिषद आयुक्त कार्यालय में डालकर रोष प्रकट किया। समाजसेवी अशोक जैन ने बताया कि मोहल्ले में कई दिनों से ना तो कचरा गाड़ी डोर टू डोर कचरा लेने आ रही है ना ही स्वीपर द्वारा कोई कचरा घरों से एकत्रित किया जा रहा है. जिसको लेकर मोहल्लेवासियों व वार्ड के लोगों के सामने दुविधा उत्पन्न हो गई है। आखिर घरों से निकले कचरे को कहां डाला जाए। गुरुवार सुबह 11 बजे मोहल्ले और वार्ड के लोग एकत्रित हुए घरों से अपना-अपना कचरा निकाला और कचरा भरकर आयुक्त कार्यालय में पहुंचे। जहां नारेबाजी करते हुए कचरे को कार्यालय के बाहर डाल दिया गया। जैन ने बताया कि मोहल्ले में सीवरेज लाइन भी ओवरफ्लो होने से उफान ले रही है और उससे निकलने वाला पानी बदबू मार रहा है। इस अवसर पर मोहल्ला वासी महावीर सोनी,गणेश सोनी,पदम जैन,विनोद सोनी,शौर्य शर्मा, मुकुट बिहारी कुशवाहा, पुरुषोत्तम सोनी,पवन सोनी, ङ्क्षरकू, सोहन, आदित्य,लक्ष्य आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे।