9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बादलों की सरगम पर बच्चों ने किया छम-छम

आसमान से बादलों ने संगीत छेड़ा तो मंच पर बाल कलाकारों ने छम-छम नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। झमाझम बारिश के बावजूद दर्शक सिर पर कुर्सियां लगाकर मंच पर निगाहें जमाए रहे। मौका था बुधवार रात कजली तीज मेला मंच पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का।

1 minute read
Google source verification

आसमान से बादलों ने संगीत छेड़ा तो मंच पर बाल कलाकारों ने छम-छम नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। झमाझम बारिश के बावजूद दर्शक सिर पर कुर्सियां लगाकर मंच पर निगाहें जमाए रहे। मौका था बुधवार रात कजली तीज मेला मंच पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का।

बच्चों ने समूह, युगल व एकल नृत्य पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। किसी ने राधा नाचेगी...तो किसी ने लूंगी डांस पर प्रस्तुति दी। राजस्थानी, फिल्मी और रीमिक्स गीतों पर नृत्य करने के लिए जब बाल कलाकर मंच पर उतरे तो बड़ों को भी मात कर दिया। रात नौ बजे कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद ही बरसात शुरू हो गई।

पहले तो दर्शकों ने कुसिर्यों से बचाव करने का प्रयास किया। लेकिन जब बरसात तेज हो गई तो दर्शक भी मंच पर जा पहुंचे। आसमान से बिजलियां कड़की तो भी बच्चों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा था। रात 11 बजे तक प्रस्तुतियों का दौर चलता रहा।

बच्चों ने धरे विविध रूप

फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे अलग-अलग रूप धरकर आए। कोई कृष्ण बना तो कोई काली, किसी ने झांसी की रानी बनकर स्त्री की वीरता, तो किसी ने पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि एमएसीटी न्यायालय के न्यायाधीश अजीत कुमार हिंगड़ थे। अध्यक्षता पुलिस वृत्ताधिकारी समंदर सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव विद्यानंद शुक्ला, न्यायिक मजिस्ट्रेट रमन शर्मा व ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की बहन कमला थी। सभापति महावीर मोदी सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन राजकुमार दाधीच ने किया।

मेले का मजा हुआ किरकिरा

अचानक आई तेज बरसात ने मेले का मजा किरकिरा कर दिया। तेज बरसात के बाद मेला परिसर में कीचड़ से स्थिति बिगड़ गई। बड़ी संख्या में मेला देखने पहुंचे लोगों को बारिश तेज होते ही वापस लौटना पड़ा। झूले, चकरियों की रफ्तार थम गई।

ये भी पढ़ें

image