तालेड़ा. अल्फानगर की पुलिया तीन माह से क्षतिग्रस्त अवस्था में होने से एक दर्जन गांवो के लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। वाहन चालक कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। बरधा बांध पर जाने के लिए इसी क्षतिग्रस्त पुलिया से ही गुजरना पड़ता है। गांवों के लोगों को कोटा, बूंदी, तालेड़ा सहित दूरदराज के स्थानों पर जरूरी काम से आना जाना पड़ता है। ऐसे में यह क्षतिग्रस्त पुलिया बाधक बनी हुई है।
इन दिनों बरसात शुरू होने के साथ ही हाड़ौती का गोवा कहे जाने वाले बरधा बांध पर मौज मस्ती करने जाने वाले पर्यटकों का भारी संख्या आना जाना होगा। क्षतिग्रस्त पुलिया पर हर साल घंटों तक जाम बना रहता है। पुलिया पहले ही सकडी है उसके बाद क्षतिग्रस्त हालत में होना वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बनी हुई है। बरसात शुरू होने के साथ अगले माह पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी। इस पुलिया का निर्माण कार्य समय पर नहीं हुआ तो वाहन चालकों पर संकट खड़ा हो जाएगा।
सैलानियों का पहुंचना मुश्किल
अकतासा से बरधा बाध तक जाने वाले मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने का कार्य निर्माणाधीन है, जिसकी एक तरफ की सीसी हो रही है दूसरे तरफ की शेष चल रही है। इस अवस्था में बांध पर पिकनिक मानने आने वाले सैलानियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। बरसात के दिनों में जैसे से ही बरधा बांध पर दुधिया चादर का गिरना शुरू होगा, सैलानी पिकनिक मनाने परिवार सहित भीड़ पहुंचती हैं, लेकिन सड़क का कार्य बरसात के पहले पूरा नहीं होना सैलानियों को बाधा उत्पन्न कर सकता है। सीसी सड़क का निर्माणाधीन व पुलिया क्षतिग्रस्त अवस्था में होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरसात के मौसम में सैलानियों को भी विपत्तियां झेलनी पड़ेगी।
सड़क का दोनों ओर सीसी रोड बनाने का कार्य चल रहा है जिससे एक तरफ का कार्य निर्माणाधीन है। उसके बाद पुलिया निर्माण बरसात के बाद हो सकेगा।
सुनीत वर्मा, कनिष्ठ अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग तालेड़ा।
Published on:
23 Jun 2025 05:58 pm