
नमाना. क्षतिग्रस्त पुलिया।
नमाना. कस्बे से निकल रही घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी पुलिया पर सोमवार को पानी आने से पुलिया क्षतिग्रस्तग्रस्त हो गई। पुलिया टूटने का पता मंगलवार सुबह चला जब पुलिया से पानी उतर गया। करीब 100 फीट तक पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है।
इस पुलिया से अब बड़े वाहन निकलना बंद हो गए हैं। नमाना बरूंधन मार्ग पर नदी पर बनी पुलिया रविवार रात को पानी में डूब गई थी, जिसका पानी सोमवार शाम तक नहीं उतरा। पानी उतरने के बाद जैसे ही मंगलवार सुबह पुलिया पर आवागमन शुरू हुआ, पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह टूटा हुआ था पुलिया के पीलर सहित एक हिस्सा उखड़ गया है। पुलिया से अब बड़े वाहन निकलना बंद हो गए हैं। टू व्हीलर व चार पहिया वाहन ही पुलिया से निकल रहे हैं। जानकारी अनुसार करीब 2 वर्ष पहले पुलिया की मरम्मत हुई थी, जिस जगह मरम्मत हुई थी उसी जगह से पुलिया टूटी है।
Published on:
17 Jul 2025 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
