12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की नहीं हुई मरम्मत

स्थानीय कृषि उपज मंडी में क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की मरम्मत कार्य नहीं करवाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 06, 2025

क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की नहीं हुई मरम्मत

कापरेन. मंडी में क्षतिग्रस्त दीवार से प्रवेश कर गेंहू के ढेर में घूमते मवेशी।

कापरेन. स्थानीय कृषि उपज मंडी में क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की मरम्मत कार्य नहीं करवाई गई है। वहीं वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तारबंदी नहीं होने से मवेशियों के प्रवेश पर रोक नहीं लग रही है, जिसका नुकसान यहां आने वाले किसानों, व्यापारियों और खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों को उठाना पड़ रहा है।

मंडी परिसर में पीछे की ओर करीब पांच सौ फीट सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर चुकी है। आसपास खेतों में घूमने वाले मवेशी क्षतिग्रस्त दीवार से मंडी में प्रवेश कर जाते हैं और खरीद केंद्रों पर पड़े जिंसों के ढेर में मुंह मार जाते हैं। वहीं तुलाई के बाद पड़े कट्टो को नुकसान पहुंचा रहे हैं। व्यापारियों के कट्टो में मुंह मार नुकसान पहुंचा रहे हैं।

चना खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों ने बताया कि चना खरीद केंद्र मंडी में पीछे की ओर संचालित किया जा रहा है। इसके पास ही सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो रही है। मवेशी यहां से प्रवेश कर घूमते हुए चने और गेहूं के ढेर में नुकसान पहुंचा रहे हैं। निगरानी रखने के बावजूद मंडी में प्रवेश करने के बाद मवेशी पूरे मंडी परिसर में घूमते रहते हैं, जिन्हें चौकीदार बड़ी मुश्किल से बाहर निकालते हैं।

किसानों को रखवाली करनी पड़ रही है। मंडी व्यापारियों, किसानों, खरीद केंद्र संचालको का कहना है कि इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और मरम्मत कार्य नहीं होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कांटेदार तारबंदी करवाने को लेकर मंडी में कार्यरत कर्मचारियों, सचिव को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। किसानों, व्यापारियों ने शीघ्र क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार वाली जगह वैकल्पिक व्यवस्था कर मवेशियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।