6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता के गीतों के बीच हो रहे डांडिया व गरबा

शहर सहित जिलेभर में खुले पांडाल में डांडिया खनकना शुरू हो गया है। कई सामाजिक संगठनों की ओर डांडिया के आयोजन हो रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Sep 26, 2025

माता के गीतों के बीच हो रहे डांडिया व गरबा

बूंदी. चौगान जैन मंदिर में डांडिया व गरबा खेलती महिलाएं व युवतियां।

बूंदी. शहर सहित जिलेभर में खुले पांडाल में डांडिया खनकना शुरू हो गया है। कई सामाजिक संगठनों की ओर डांडिया के आयोजन हो रहे है। आर्यिका सत्यमति माताजी के अवतरण दिवस के कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार रात को चौगान जैन मंदिर में गरबा डांडिया कार्यक्रम हुआ। जिसमें धार्मिक भजनों पर सभी ने ओपन डांडिया किया।

आर्यिका सत्यमती माताजी व आर्यिका हेमश्री माताजी के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरूआत समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी व महोत्सव संयोजक दीपक गंगवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। डांडिया बाल ब्रह्चारिणी प्रीति व पलक बहन की अगुवाई में सपन्न हुआ, जिसमें सभी ने डांडिया किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।