20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टनल एवं रेलवे ओवरब्रिज के निकट राजमार्ग पर हो रहे जानलेवा गड्ढे

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बूंदी टनल व रेलवे ओवरब्रिज के आगे गड्ढे होने से यहां पर आए दिन दुर्घटना हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jun 23, 2025

टनल एवं रेलवे ओवरब्रिज के निकट राजमार्ग पर हो रहे जानलेवा गड्ढे

सड़क के बीचों-बीच गड्ढे

हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बूंदी टनल व रेलवे ओवरब्रिज के आगे गड्ढे होने से यहां पर आए दिन दुर्घटना हो रही हैं।

जानकारी अनुसार गत दिनों से बूंदी टनल से तालाब गांव की ओर जाने वाली सड़क के बीचों-बीच गड्ढे हो रहे हैं। ऐसे में कोटा से जयपुर-अजमेर जाने वाले वाहन चालकों को टनल में अंधेरे के कारण सामने गढ्ढे नजर नहीं आते हैं एवं बाहर निकलते ही एकदम गड्ढा दिखने पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वाहन चालकों का कहना है कि कई बार यहां पर बड़ी दुर्घटना होते-होते बची है। इसकी शिकायत कई बार एनएचएआई के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि रात के समय उस समय मुश्किलें बढ़ जाती हैं। जब टनल के भीतर अंधेरे से बाहर निकलते हैं तो सामने गड्ढे नजर आते ही दुर्घटना का अंदेशा रहता है। चालकों ने बताया कि जब टोल पूरा लिया जा रहा है तो सड़क के हालात सही होने चाहिए।

बसोली मोड़ के हाल भी खराब
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बसोली मोड पर चल रहे ओवरब्रिज का कार्य कछुआ चाल से चलने के कारण यहां पर भी दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। यहां पर एनएचएआई के संवेदक द्वारा दो हाइवे को मिलाने वाले एक कट बना रखा है, जिससे बूंदी से जयपुर जाने वाले व जहाजपुर से बूंदी आने वाले वाहन उसी मोड़ पर क्रॉस होते हैं। ऐसे में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यहां पर ओवरब्रिज धीमी गति से चल रहा है।

लोकसभा अध्यक्ष को करवाया अवगत
बड़ोदिया सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बसोली मोड पर करीब 6 माह से संवेदक द्वारा सड़क खोदकर पटक रखी है एवं कार्य भी कछुआ चाल से चल रहा है। गुप्ता ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने यहां पर ओवरब्रिज निर्माण के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा लापरवाही के चलते गति कम हो रही है। गुप्ता ने लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला को ज्ञापन भेज कर ओवरब्रिज का कार्य तेजी से चलाने मांग की है।