scriptमर्यादा तार-तार, नेता प्रतिपक्ष की गिरेबान पकड़ी, भाजपा पार्षद गिरा, माइक छीनने को लेकर हुआ विरोध | Patrika News
बूंदी

मर्यादा तार-तार, नेता प्रतिपक्ष की गिरेबान पकड़ी, भाजपा पार्षद गिरा, माइक छीनने को लेकर हुआ विरोध

नगर परिषद में कजली तीज मेला बोर्ड बैठक एक बार फिर हंगामेदार रही। पार्षदों ने एक-दूसरे की गिरेबान पकड़ ली। हाथापाई की नौबत आ गई। माइक छीनने को लेकर विरोध शुरु हो गया। धक्का-मक्की में भाजपा पार्षद गिर गए।

बूंदीAug 09, 2024 / 11:08 am

Narendra Agarwal

बूंदी नगरपरिषद की बैठक में आपस में उलझते पार्षद।

बूंदी.नगर परिषद में कजली तीज मेला बोर्ड बैठक एक बार फिर हंगामेदार रही। पार्षदों ने एक-दूसरे की गिरेबान पकड़ ली। हाथापाई की नौबत आ गई। माइक छीनने को लेकर विरोध शुरु हो गया। धक्का-मक्की में भाजपा पार्षद गिर गए।
कांग्रेस पार्षदोंं ने अपने बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। 35 मिनट की बोर्ड बैठक में गत साल से इस वर्ष 10 फीसदी मेला का बजट बढ़ाने के अनुमोदन के साथ ही सभापति ने 4 बजकर 10 मिनट पर बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी। निर्धारित समय से बैठक आंधे घंटे देरी 3 बजकर 35 मिनट पर शुरु हुई। बैठक में सभापति मधु नुवाल, उप सभापति लटूर भाई, उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा मौजूद रहे। सभापति ने बोर्ड बैठक की शुरुआत में तीज मेले के बजट को 10 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कराने से शुरु हुई। इसके बाद सभापति ने दोनों दलों से मेले के संचालन के लिए चार-चार पार्षदों के नामों की घोषणा करने लगी तो सदन में बैठे पार्षद मुकेश माधवानी अपनी सीट से खड़े हो गए और कहा कि बिना सभी की सहमति से आप कैसे नाम ले सकती है।
यहां सदन में पूछो अनुमोदन कराओ। माधवानी तीज मेले को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे, तभी कांग्रेस पार्षदों ने विरोध शुरु कर दिए। पार्षद मोईनुद़्दीन सीट से खड़े होकर पहले सभापति के समक्ष पहुंचे फिर पार्षद माधवानी के सामने आकर माइक छीनने लगे, नहीं देने पर गिरेबा पकड़ ली। इस पर सभी पार्षद सीट से खड़े हो गए। कुछ देर के लिए माहौल गर्मा गया। माइक छीनने के दौरान हाथापाई की नौबत आ खड़ी हो गई। पार्षदों ने बीच-बचाव किया। धक्का-मुक्की में भाजपा पार्षद मानस गिर गए। हाथापाई देख छह महिला पार्षद अपनी सीट से दूर जाकर खड़ी हो गई। बाद में साथी पार्षदों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद बिना बजट पर चर्चा हुए सभापति ने अपनी सीट से खड़े होकर 10 फीसदी बजट बढ़ाने की बात कहकर बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी। बैठक में 50 पार्षदों में से सिर्फ सात पार्षद ही अपनी बात रख सके।
पहले हालात तो सुधारो
पार्षद माधवानी ने कहा कि जिस तरह आप मेले में चार चांद लगाने की बात कह रहे उसी अनुरूप पहले बूंदी की सूरत बदले। मेलों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोको। शहर में तीन दिन पूर्व बाढ़ आई, क्या आपने दौरा किया, किसी अखबार में आपकी फोटो छपी जैसे आरोप लगाए। इस पर सभापति ने जवाब देते हुए कहा कि हर जगह घुमकर आई हूं। बाढ़ के हालात देखे है। माधवानी ने कहा कि सफाई कर्मचारियोंको तनख्वाह नहीं मिल रही है। पार्षद टीकम जैन ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा मेले को लेकर लगाए गए आरोप को झूठा बताया और अब तक भराए मेलों में सबसे अच्छे आय गत मेले में नगर परिषद को देने की बात कहीं।
तीन दिन निकले सवारी
पार्षद प्रेमप्रकाश ने कजली तीज माता की सवारी दो दिन के बजाय तीन दिन निकालने की बात कहीं, जिसमें 2 दिन बालचंद पाड़ा व एक दिन नैनवा रोड से, ताकि जनता का जुड़ाव रहे। उन्होंने मेला परिसरा में स्वयं सहायता की महिला के लिए 15 दुकानें नि:शुल्क आरक्षित की जाने,पूर्व बैठक में लिए गए लंकागेट व कोटा रोड़ के पट़््टे को राज्य सरकार को लिखित में नहीं भेेजने पर पूर्व आयुक्त महावीर ङ्क्षसह पर प्रकरण दर्ज करने की बात कहीं। पार्षद त्रिलोक कुमावत ने मेले में होने वाले अलगोजा कार्यक्रम के विजेताओं की इनाम राशि बढ़ाने की बात कहीं।
नए सदस्यों को भी दे मौका
पार्षद मानस जैन ने कहा कि मेले समिति को लेकर दो दिन बाद बैठक बुलाई जाए,जिसमें समिति का निर्णय लिया जाए। पार्षद मोईनुद्दीन ने कहा कि सभी 60 पार्षद मिलकर मेला भराओ। वहीं पार्षद देवराज गोचर ने कहा कि जो पूर्व में मेला संयोजक या समिति में आ चुके है उन्हें छोडकऱ अब नए पार्षदों को भी मौका दे।पार्षद देवराज गोचर ने अपने ही बोर्ड पर आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ठेकेदार कोई सडक़ का काम करता है तो नीचे से लेकर ऊपर तक सबका कमीशन सेट करने की बात कहता है।

Hindi News/ Bundi / मर्यादा तार-तार, नेता प्रतिपक्ष की गिरेबान पकड़ी, भाजपा पार्षद गिरा, माइक छीनने को लेकर हुआ विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो