देई. क्षेत्र के भजनेरी गांव स्थित लक्षकार समाज की कुलदेवी चैना कुशला माता के वार्षिकोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं का रविवार को रैला लगा रहा। चैना कुशला माता पदयात्रा समिति जयपुर की 18 वीं पदयात्रा बड़े उत्साह के साथ जयकारे लगाते हुए माता के दर की ओर रवाना हुई। देई स्थित क्षेमकरी मातेश्वरी मंदिर पर विश्राम के बाद जयकारों के साथ श्रद्धालु रवाना हुए। यात्रा में डीजे पर नाचते गाते श्रद्धालुओं के साथ माताजी की झांकी शामिल थी। माता के दर पर हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर से लोग आते हैं।