रानीपुरा. सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को रिशन्दा गांव के ग्रामीणों ने 3 घंटे सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि रानीपुरा पंचायत के रिशन्दा गांव में काफी समय से सड़क जर्जर और खुदी पड़ी है इन गड्ढों की शिकायत सरपंच व प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर किसी प्रकार का अमल में नहीं लिया गया। सड़क पर हो रहे गड्ढों से निकलने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार महिलाएं हादसे का शिकार भी हो चुकी। इन गड्ढों की शिकायत को लेकर रिशन्दा गांव में 3 घंटे तक रोड जाम कर ग्रामीण वासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन स्थल पर पुलिस प्रशासन यातायात व पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता मौका स्थिति पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं जानी तथा सहायक अभियंता व ग्रामीणों के बीच में वार्तालाप करने के बाद बनी सहमति। पीडब्ल्यूडी के विभाग अधिकारी ने आश्वस्त किया कि ल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क निर्माण का कार्य 15 दिन के भीतर चालू नहीं किया जाता है तो हाइवे जाम कर दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान युवा नेता महिपाल सिंह हाडा, राजू लाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर, हरिराम चाड़, प्रभु लाल,वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल व महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।