क्षेत्र के आजन्दा ग्राम पंचायत से जुड़े कोडक्या गांव के ग्रामीणों,वार्डपंचों ने उपसरपंच कृष्ण मुरारी गोचर के नेतृत्व में कापरेन उपतहसील पर नायब तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कोडक्या को नई ग्राम पंचायत सृजित करने की मांग की है।
बूंदी•Feb 18, 2025 / 05:28 pm•
पंकज जोशी
कापरेन उपतहसील पर कोडक्या को ग्राम पंचायत सृजित करने की मांग को लेकर ज्ञापन देते ग्रामीण।
Hindi News / Bundi / कोडक्या को नई ग्राम पंचायत सृजित करने की मांग
बूंदी
समर्थन खरीद केंद्र पर पसरा रहा सन्नाटा
8 hours ago