9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अपहृत बालिका को दस्तयाब करने की मांग, 7 दिन की चेतावनी दी

थाना क्षेत्र के सुमेरगंजमंडी गांव से अपहृत हुई एक बालिका का दो माह में भी पता नहीं लगने पर सर्व ङ्क्षहदू समाज ने तहसील कार्यालय के सामने 10 बजे एकत्रित हुए, जहां नारेबाजी करते हुए सर्व ङ्क्षहदू समाज के लोगों ने 3 घंटे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।

अपहृत बालिका को दस्तयाब करने की मांग, 7 दिन की चेतावनी दी
इन्द्रगढ़. धरने पर बैठे लोग।

इंद्रगढ़. थाना क्षेत्र के सुमेरगंजमंडी गांव से अपहृत हुई एक बालिका का दो माह में भी पता नहीं लगने पर सर्व ङ्क्षहदू समाज ने तहसील कार्यालय के सामने 10 बजे एकत्रित हुए, जहां नारेबाजी करते हुए सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने 3 घंटे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। बालिका को दस्तयाब करने की मांग को लेकर दोपहर 1 बजे धरना स्थल पर जिला कलक्टर के नाम नायब तहसीलदार रामभरोस मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि सुमेरगंजमंडी गांव से बालिका को भगाकर ले गया।
जानकारी अनुसार 10 फरवरी को घर से लापता हो गई, जिसकी लडक़ी के पिता ने इंद्रगढ़ थाने में 13 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई। 14 फरवरी को पुलिस ने लडक़ी को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा। वहीं आरोपी को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा था, जहां से बाहर आने के बाद बालिका को 8 अप्रैल रात्रि को घर से ले गया, जिसकी उसके के पिता ने 11 अप्रैल को वापस रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सर्व ङ्क्षहदू समाज ने ज्ञापन सौंप कर बालिका को परिवार को सुपुर्द करने आरोपी को गिरफ्तार कर लव जिहाद करने उसका साथ देने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई व लोक सूचना को निरस्त करने के लिए 7 दिन की चेतावनी दी है। 7 दिन में बालिका को दस्तयाब नहीं किया तो मीणा समाज के साथ सर्व हिन्दू समाज मिलकर उग्र आंदोलन करेगा।
6 थानों का पुलिस जाप्ता रहा तैनात
मीणा समाज व सर्व हिन्दू समाज द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के स्थल पर इंद्रगढ़, करवर, देई, देहीखेड़ा, लाखेरी, गेण्डोली 6 थानों का पुलिस बल तैनात रहा। धरना प्रदर्शन तहसील कार्यालय के सामने किया।

धरने के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
इंद्रगढ़ तहसील कार्यालय के सामने चल रहे 3 घंटे तक शांतिपूर्ण धरने में देई धाम से महामंडलेश्वर सत्यानंद कमलेश जी महाराज, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष छीतर लाल राणा, संयुक्त आदिवासी विकास समिति इंद्रगढ़ अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, बलवन सरपंच महावीर मीणा, राम ङ्क्षसह मीणा, राम ङ्क्षसह मीणा, निलेश तिवारी सहित कई हिन्दू समाज के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारी ने धरना स्थल पर मंच पर संबोधित करते हुए इंद्रगढ़ पुलिस की कार्यशाली पर सवाल उठाए। धरने के दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि इंद्रगढ़ पुलिस की कार्य शैली सही नहीं होने से बालिका का दो माह में भी कोई सुराग नहीं लग पाया। इंद्रगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस टीमे गठित कर तलाश की जा रही है।