19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा श्याम के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु, जयकारे गूंजे

दिव्यश्रीश्याम मंदिर देईधाम पर सोमवार को बाबा श्याम की फाल्गुनी एकादशी पर दर्शनों को श्रद्धालु उमड पडे। मंदिर परिसर में कतारों में श्रद्धालुओ ने दर्शन किए।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Mar 11, 2025

बाबा श्याम के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु, जयकारे गूंजे

देई.दिव्यश्रीश्याम मंदिर देईधाम पर महारास पर नृत्य करते दिल्ली के कलाकार व उपस्थित श्रद्धालु।

देई. दिव्यश्रीश्याम मंदिर देईधाम पर सोमवार को बाबा श्याम की फाल्गुनी एकादशी पर दर्शनों को श्रद्धालु उमड पडे। मंदिर परिसर में कतारों में श्रद्धालुओ ने दर्शन किए। बाबा के दर्शनों के लिए पचास हजार श्रद्धालु पहुंचे। मंगला आरती से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ, जो शयन आरती तक जारी रहा। दो दर्जन से ज्यादा पदयात्राएं हाथों में निशान लिए अबीर गुलाल उडाते हुए पहुंची। कई श्रद्धालु कनकदंडवत करते हुए बाबा के दरबार में पहुंचे।

मंदिर परिसर में दिनभर बाबा श्याम के जयकारे गुंजायमान रहे। इस दौरान जगह जगह पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात रहे। मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्पों से सजावट की गई। भण्डारों का हुआ आयोजन पदयात्रियों व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर समिति की ओर से भोजन भण्डारे का आयोजन किया, जिसमे श्यामप्रेमियों ने श्रद्धा के साथ सेवाएं दी। वहीं बाहर से आने वाले कही श्रद्धालुओं ने सडक किनारे भण्डारे लगाए गए, जिनमें श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की गई।

बाबा का हुआ आकर्षक श्रृंगार
बाबा श्याम की प्रतिमा का दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जयपुर से विशेष रूप से मंगवाए गए विशेष पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर में विराजमान सालासर बालाजी,शिव परिवार की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया। पूरे मंदिर व परिसर में पुष्पों से आकर्षक सजाकर लाइटों से मंदिर पर सजावट की। मंदिर परिसर में फाग महोत्सव मनाया गया, जिसमें फूलों की होली का महारास प्रस्तुत किया गया। अलग अलग झांकियों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुष्पों से श्रद्धालुओं ने होली खेली। महारास में श्रद्धालु भी जमकर थिरके। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर जिलों सहित कई शहरों कस्बों व गांवों से श्रद्धालु पहुंचे।