11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यूटी के लिए खर्च की परवाह नही…

ब्यूटी के लिए खर्च की परवाह नही...

2 min read
Google source verification
Do not care about spending for beauty

beauty parlour

हाल ही के दिनों में शहर की महिलाओं में ब्यूटी क्वीन बनने की चाहत बढ़ी है। इसके लिए वह कीमत ओर समय की भी परवाह नही कर रही। बढ़ती महंगाई के साथ शहर के ब्यूटी पार्लर की रेट लिस्ट भी हाई हो गई है, बावजूद इसके खूबसूरत दिखने की चाह में महिलाए महंगे पैकेज ले रही है। और दीगर तथ्य यह है कि महिलाओ में ब्यूटी क्वीन बनने का चलन जिस तेजी से बढ़ रहा है।
बूंदी- जिंदगी को हर कोई जादुई अंदाज में जीना चाहता है। सब लोग अपनी यंग एज में सबकुछ कर लेना चाहते है और कई इस उम्र को कभी गुजरने ही नहीं देना चाहते। इसका अंदाजा ब्यूटी ट्रीटमेंट पार्लर पर लगाया जा सकता है, जहां रोज अधेड़ उम्र की महिलाएं अपने चेहरे की झुर्रियों और धब्बों को मिटाने व खुद को यंग फील करने के लिए चेहरे का ट्रीटमेंट का सहारा लेती है। मार्केट में भी ब्यूटी प्रोडक्ट के कई ढेरो विकल्प मौजूद है, जो कॉस्टली होने के बावजूद भी महिलाएं इसे खरीदने से गुरेज नहीं कर रही।
रोशनी का पर्व दीपावली पर जहां शहर रोशनी की जगमगाहट से दमकेगा वहीं महिलाओं के चेहरे भी दमके इसको लेकर शहर की वुमन अपनी त्वचा को लेकर संजीदा है। सेलेब्स की तरह वह भी चाहती है कि उनका चेहरा ग्लों करें। इसको लेकर मार्केट भी महिलाओं की डिमांड को पूरी तरह भुनाने में लगा है। मार्केट में कई कॉस्मेटिक आयटम इस बार अलग-अलग कम्पनियों में जाए है, जिनसे चेहरे की रंगत निखर जाए। ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं को इन्ही प्रोडक्ट का ट्रीटमेंट भी दिया जा रहा है, जो कम समय में जल्दी रिजल्ट दे, लेकिन चेहरा चमकाना इतना आसान नहीं इसके लिए आपकी जेब ढिली करनी होगी। जी, हां यह सभी प्रोडक्ट की कीमत हजार से दो हजार तक है।

स्कीन के साथ हेल्थ का ध्यान भी जरूरी-
खूबसूरत दिखने की चाह व यंग रहने का फील में कई ढलती उम्र की महिलाओं की संख्या पार्लर पर अधिक देखने को मिल रही है। ५५ साल की वैशाली शर्मा तो ४० वर्षीय डॉ. प्रतिभा किरण व डॉ. बेला माथुर को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता वे कहती है कि इसके लिए स्कीन के साथ हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखती है। डॉ. बेला माथुर व प्रतिमा किरण को इसके लिए युवतियां बढ़ते कॉम्पिटीशन को लेकर खुबसूरत रहना चाहती है। उनका चेहरा दमकता रहे इसके लिए वे स्कीन ट्रीटमेंट का सहारा ले रही है। उनका मानना है कि प्राइवेट कम्पनी में काम करने के लिए उनकी पर्सनॉलिटी परफेक्ट रहे इसके लिए वे पहली प्राथमिकता चेहरे को देती है।
समय के साथ बदला तरीका-
ब्यूटीशियन उर्मिला सौलंकी बताती है कि अब स्कीन प्रोडक्ट काफी महंगे आ रहे है लेकिन यह रंगत निखरने में काफी हेल्पफुल है। महिलाओं की डिमांड हर्बल प्रोडक्ट पर अधिक रहती है। चेहरे की झुर्रिया व निखार के लिए अपलिफ्ट मसाज और टॉक्सीन रिमुव करके एक्यूप्रेशर तरीके से मसाज की जाती है। वहीं पाचं सौ से १५०० तक कर रेट में ब्यूटी ट्रीटमेंट मौजूद है इनमें सीटीएम के जरिए भी स्कीन को जवां रखा जा सकता है। फेशियल से पहले हर्बल टी पिलाकर भी एक्यूप्रेशर मसाज दी जाती है, जिससे शरीर के विषैले तत्व दूर हो जाते है।