
देई. कस्बे में स्थित संजय पार्क के पास जलदाय विभाग के पप हाउस पर पानी भरते हुए लोग।
देई. कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा 72 घंटे में एक बार पेयजल जलापूर्ति से लोगों को जलसंकट का सामना करना पड रहा है। लोगों ने जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। लोगों ने बताया कि कस्बे में लबे समय से जलदाय विभाग द्वारा 48 घंटे में एक बार 45 मिनट जलापूर्ति की जाती है,लेकिन अभी यह जलापूर्ति 72 घंटे में होने से पीने के पानी के लिए नलकूपों पर जाना पड रहा है।
परिवार के छोटे बडे सदस्य सुबह से ही पानी के इंतजाम में जुट जाते है। कस्बे में स्थानीय नलकूप् व पाईबालापुरा बांध पेयजल स्कीम के नलकूपो सें पानी का इंतजाम होता है। इस बार स्थानीय स्तर पर वाटर लेवल अच्छा होने के साथ पाईबालापुरा बांध में भरपूर पानी होने के बाद भी लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है।
इसलिए लोगो ने जिला कलक्टर से पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई हैं। इस बारे में जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता रामखिलाडी मीना ने बताया कि विद्युत कटौती व बाबा बतावरसिंहजी महाराज व बालाजी के पास वाले नलकूपों के खराब होने से पेयजल व्यवस्था बिगड़ गई नलकूपों को ठीक करवाया है पेयजल व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा।
Published on:
21 Apr 2025 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
