23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखरेख के अभाव में सुविधा घर हो रहे दुर्दशा के शिकार

शहर सहित नगरपालिका क्षेत्र में आमजनों की सुविधा के लिए लाखों की लागत से बनाए गए सार्वजनिक सुविधा घर, शौचालय और स्नान घर नियमित देखरेख और मरम्मत के अभाव में जीर्णशीर्ण और दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 04, 2025

देखरेख के अभाव में सुविधा घर हो रहे दुर्दशा के शिकार

कापरेन अड़ीला में मेगा हाइवे बस स्टैंड के समीप बना सुविधा घर जीर्ण शीर्ण होने से हो रहा अनुपयोगी।

कापरेन. शहर सहित नगरपालिका क्षेत्र में आमजनों की सुविधा के लिए लाखों की लागत से बनाए गए सार्वजनिक सुविधा घर, शौचालय और स्नान घर नियमित देखरेख और मरम्मत के अभाव में जीर्णशीर्ण और दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं, जिसके चलते आमजन सुविधा घरों का उपयोग नहीं कर पाते हैं, वहीं लाखों की लागत से निर्मित सुविधा घर अनुपयोगी हो रहे हैं।

शहरवासियों का कहना है कि पालिका प्रशासन द्वारा लाखो रुपए का बजट खर्च कर सुविधा घर बना कर छोड़ दिए गए है, जो नियमित साफ सफाई और देखरेख नही होने से जीर्ण शीर्ण हो चुके हैं। कई जगहों पर सुविधा घरों में दरवाजे टूटकर गिर चुके हैं और कई जगहों पर गंदगी इतनी अधिक भरी हुई है कि लोग हालात देखकर ही वापस लौट जाते हैं। शहरवासियों ने आमजन को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए सुविधा घरों की मरमत करवाने और साफ सफाई करवाकर उपयोग योग्य बनवाने की मांग की है।

जीर्ण शीर्ण हो गए
अड़ीला निवासी रमेश गोस्वामी, बृजराज सिंह, राकेश सुमन आदि ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा मेगा हाइवे किनारे तालाब के समीप आमजनों की सुविधा के लिए स्नान घर और शौचालय का निर्माण करवाया था। साथ ही पानी के लिए ट्यूबवेल लगाया गया है, जिससे यहां आने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध हो सके। सुविधा घर बस स्टैंड के समीप होने से बाहर जाने आने वाले यात्री इनका उपयोग करते हैं। वहीं किसी की मौत होने पर लोगो को स्नान के लिए भी सुविधा मिल रही है, लेकिन देखरेख व सार सभाल के अभाव में यहां बनाए गए शौचालय, बाथरूम के दरवाजे टूट गए हैं। सफाई नहीं होने से गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे आमजन उपयोग नही कर पा रहे हैं।

मरम्मत होना आवश्यक
स्वच्छता अभियान के तहत पालिका प्रशासन द्वारा शहर के बालोद रोड, जोश्या का खेडा, शिव नगर सामुदायिक भवन, कालबेलिया बस्ती आदि सहित पालिका से जुड़े गांवों में लाखों की लागत से सुविधा घर बनाए गए हैं, जिनकी नियमित देखरेख और साफ सफाई नही होने से आमजन इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। शहरवासियों ने सुविधा घरों की नियमित साफ सफाई और देखरेख कर क्षतिग्रस्त सुविधा घरों की मरम्मत करवाने की मांग की है।