11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पटवारियों की हड़ताल से लोगों के राजस्व सम्बन्धी कार्य अटके

पटवारियों की हड़ताल से लोगों के राजस्व सम्बन्धी कार्य अटके पड़े है। पटवारियों की हड़ताल के मंगलवार को 16 दिन हो गए। पटवारियों की रिपोर्ट के बिना खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदन नहीं भर पा रहे। जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे। भूमि फार्म, रजिस्ट्री कैम्प नहीं हो पा रहे। केसीसी बनाने का काम अटका हुआ है।

2 min read
Google source verification
पटवारियों की हड़ताल से लोगों के राजस्व सम्बन्धी कार्य अटके

नैनवां. उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते पटवारी

नैनवां. पटवारियों की हड़ताल से लोगों के राजस्व सम्बन्धी कार्य अटके पड़े है। पटवारियों की हड़ताल के मंगलवार को 16 दिन हो गए। पटवारियों की रिपोर्ट के बिना खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदन नहीं भर पा रहे। जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे। भूमि फार्म, रजिस्ट्री कैम्प नहीं हो पा रहे। केसीसी बनाने का काम अटका हुआ है।
खाता जनाधार सीडिंग, कृषि गणना, गिरदावरी व नामांतरण के कार्य अटके पड़े है। इन कार्यो के लिए दस्तावेजों पर पटवारियों की रिपोर्ट कराने के लिए तहसील कार्यालय के रोजाना ही चक्कर काटकर पटवारियों के हड़ताल होने से निराश होकर वापस लौट रहे है।
इधर पटवार संघ के तत्वावधान में नैनवां तहसील के पटवारी मंगलवार को भी तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे।
पटवारियों ने मुख्यमंत्री व मुख्य शासन सचिव के नाम का उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। पटवार संघ के अध्यक्ष घनश्याम कहार सहित अन्य पटवारी धरने पर बैठे।

पूर्व प्रधान ने जताया विरोध
गोठड़ा.
पटवारियों की हड़ताल के चलते ग्रामीणों के वांछित दस्तावेज नहीं बनने पर पूर्व प्रधान ने विरोध जताया है। हिण्डोली पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ने बताया कि करीब एक सप्ताह से अधिक समय से पटवारियों की हड़ताल चल रही है,जिसके कारण लोगों के आय, मूल निवास, सहित कई दस्तावेज समय पर नहीं बनने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पोर्टल खोल रखा है। जिसमें पटवारियों द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, लेकिन पटवारियों द्वारा हड़ताल पर जाने से दूर दराज के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल बंद हो जाएगा तो लोग खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित नहीं हो पाएंगे।

जयपुर में प्रदर्शन की चेतावनी दी
खटकड़ .
राजस्थान पटवार संघ उपशाखा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को उपशाखा के पदाधिकारियों ने कार्यवाहक तहसीलदार प्रकाश चंद मीना को मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री,मुख्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव के नाम विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगे नहीं मानने पर 5 फरवरी को जयपुर में महारैली निकालकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में बताया कि प्रदेश स्तर पर पटवारी 13 जनवरी से लगातार विभिन्न मांगों की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने ग्रेड पे 3600, गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन, डी पी सी 1035 नवसृजित पटवार मंडल की वित्तीय स्वीकृति सहित 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। मांगे नहीं मानने पर 5 फरवरी 2025 को जयपुर में महारैली निकालकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालो में पटवार संघ के उपाध्यक्ष कपिल पालीवाल, क्षेत्रीय मंत्री किशन लाल सैनी, संगठन मंत्री दलवीर ङ्क्षसह, महामंत्री हीरा लाल मीना,आत्माराम मीना, चिरंजी लाल जांगिड़, परङ्क्षवदर चौधरी,ताराचंद बैरवा, गौरव छापोला आदि सम्मिलित थे।