सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता ने देखी निर्माण गुणवत्ताभण्डेड़ा. नैनवां उपखंड के दुगारी ग्राम पंचायत में मुख्य रोड से रघुनाथपुरा मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया निर्माण सामग्री से कार्य करवाया जा रहा था। बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। व सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता औरर स्टॉक देखा गया। ग्रामीणों से जानकारी ली। संवेदक के कर्मचारी से कार्य बन्द करवाया गया है।
जानकारी अनुसार रघुनाथपुरा गांव की मुख्य ग्रेवल सड़क पर इस समय पीडब्ल्यूडी द्वारा संवेदक से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। मौके पर ग्रामीण मायाराम मीणा, कालूलाल, रामलाल, मोतीलाल मीणा आदि का कहना था कि संवेदक द्वारा कार्य में सीमेंट की पीसीसी सड़क पर तराई भी नहीं करवाई जा रही थी। सामग्री में सीमेंट की मात्रा भी कम रखी जा रही थी। दोलतपुरा नाले की पुलिया मजबूत नहीं बनाई गई, लंबे समय से सड़क पर फैला रखी गिट्टी से दुपहिया वाहनों के राहगीर फिसलकर चोटिल तक हो रहे है। इस समस्या को मौके पर आए संबंधित विभाग के अधिकारियों से अवगत करवाया गया।सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री की समस्या बताई थी, जिस पर मौके पर पहुंचा था। संवेदक नहीं मिला, जिनसे कार्य बन्द करवाया गया है। कार्य नियमानुसार करवाया जाएगा। संवेदक को जल्द बुलाया जाएगा। सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण करवाया जाएगा।
मदनलाल नागर, सहायक अभियंतापीडब्ल्यूडी नैनवां