22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल से अधूरी लिंक सड़क पर उड़ रही धूल

शहर से जुड़ी कापरेन बालोद लिंक सड़क पिछले तीन साल अधूरी पड़ी हुई है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jun 11, 2025

तीन साल से अधूरी लिंक सड़क पर उड़ रही धूल

कापरेन. बालोद, कापरेन लिंक सड़क पर फैली गिट्टी मिट्टी

कापरेन. शहर से जुड़ी कापरेन बालोद लिंक सड़क पिछले तीन साल अधूरी पड़ी हुई है। सड़क पर निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ दिया जाने से गिट्टी उखड़ी हुई है और वाहनों के साथ धूल मिट्टी उड़ने से आवागमन मुश्किल भरा हो रहा है। वाहन चालकों एव राहगीरों सहित सड़क किनारे रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासियों ने शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।

शहरवासी योगेश मीणा, रामस्वरूप बैरागी, प्रकाश मेघवाल, विजय बहादुर आदि ने बताया कि कापरेन से बालोद तक जाने वाली लिंक सड़क शहर से जुड़ी हुई है और सड़क से एक दर्जन से अधिक गांवों का जुड़ाव होने से रात दिन आवागमन बना रहता है। सड़क से प्रतिदिन गांवों से शहर आने वाले ग्रामीणों का आवागमन रहता है। सड़क क्षतिग्रस्त होने पर तीन साल पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। संवेदक द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर पूरी सड़क से गिट्टी, मिट्टी उखाड़ कर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था। उसके बाद विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए एक साल पहले ही दूसरे संवेदक को निर्माण कार्य सोपा गया है। दूसरे संवेदक द्वारा भी बीच में ही कार्य अधूरा छोड़ दिया जाने से सड़क उखड़ी हुई है,जिससे आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मकानों पर जमने लगी परत
रामस्वरूप बैरागी ने बताया कि सड़क पर दिन रात भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है। वाहनो के साथ धूल मिट्टी उड़कर मकानों में भर जाती है और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी होती है। सड़क आबादी के बीच होने से आसपास कई मकान बने हुए हैं।महिलाओं को साफ सफाई करने में भी दिक्कत हो रही है।

चोटिल हो रहे वाहन चालक
शहरवासी रामस्वरूप बैरागी,राम प्रकाश आदि ने बताया कि सड़क पर गिट्टी उखड़ी हुई है। गहरे गड्ढे हो रहे हैं। वाहनों के साथ गिट्टी उछलकर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। पूर्व में भी पीपल्दा निवासी दिव्यांग बंशी लाल पांचाल का वाहन गड्ढे में फिसल कर गिर जाने से चोटिल हो चुका है। वहीं गिट्टी उछलने से कई बार वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भरने से वाहनो के आवागमन में मुश्किलहो जाती है। शहरवासियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से जल्द सडक का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है।

पूर्व में संवेदक द्वारा कार्य छोड़ दिया जाने से निर्माण कार्य रुक गया था। दूसरे संवेदक द्वारा कार्य करवाया जा रहा है और जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए संवेदक को हिदायत दी गई है।
अनुज मीणा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, केशवरायपाटन