8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्राथमिकता से प्रयास किए जाएं

पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बूंदी

pankaj joshi

Jul 30, 2024

मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्राथमिकता से प्रयास किए जाएं
बूंदी. कलक्ट्रेट सभागार में मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक लेते जिला कलक्टर।

बूंदी. पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान काटी गई सड़कों की समय पर मरम्मत की जाए।

उन्होंने कापरेन से घाट का बराना विद्युत लाइन शिफ्टिंग प्रकरण के निस्तारण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही नगर परिषद को शहर में विचरण कर रही गोवंश को गौशालाओं में शिफ्टिंग कार्य में पशुपालन विभाग के समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन से शेष आंगनबाड़ी केंद्रों में कनेक्शन करवाए जाएं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाई गई वॉल पेंटिंग्स की राशि का भुगतान किया जाए।


इसके अलावा कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही करें। उन्होंने आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति मुहैया कराई जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 7 अगस्त को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत अधिकारियों को बारिश के मौसम में पौधारोपण करवाने के लिए तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही इसकी ट्रीस एप पर भी जिओ टेक करने को कहा है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली ने पीएचईडी अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के खराब हैंडपंपों को समय पर ठीक करवाएं जान के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) घनश्याम शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता इंद्रजीत सिंह मीणा, विद्युत निगम एसई के.के.शुक्ला, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, कृषि विभाग संयुक्त निदेशक महेश शर्मा, पीएचईडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।