18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड से हटाया अतिक्रमण, बसों को खड़ा होने के लिए मिली ठौर

नगरपालिका प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को पुलिस जाप्ते के सहयोग बस स्टैंड पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Dec 10, 2024

बस स्टैंड से हटाया अतिक्रमण, बसों को खड़ा होने के लिए मिली ठोर

नैनवां। बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते पालिका व पुलिस कर्मी

नैनवां. नगरपालिका प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को पुलिस जाप्ते के सहयोग बस स्टैंड पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया। अतिक्रमण हटाने का विरोध भी हुआ। पुलिस जाप्ते व पालिका कर्मचारियों ने विरोध करने वाले लोगों को समझाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी। बस स्टैंड पर अतिक्रमण के कारण यह स्थिति बनी हुई थी कि बसों को खड़ा होने के लिए भी ठौर नहीं मिलती थी। अतिक्रमण हटाने के बाद बसों के लिए खड़ा होने की जगह खाली हो गई।
अतिक्रमण रोधी दस्ता प्रभारी कमल खटाना, यातायात पुलिस प्रभारी प्रहलाद गुर्जर, नगरपालिका के दो दर्जन कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बस के निकास द्वारा से रंगमंच तक शुरू की अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता पहुंचते ही कई दुकानदारों ने दुकानों के बाहर रखा सामान व दुकानों के आगे लगे तिरपाल खुद ने ही हटाना शुरू कर दिया। जिन्होंने सामानों व बेंचों को नही हटाया तो जाप्ते ने जब्त कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल लिया। निकास द्वार से अतिक्रमण हटाते हुए प्रवेश द्वार तक दुकानों के बाहर के अतिक्रमण को हटाकर ठेलों पर लगी दुकानों को भी हटाकर बस स्टैंड के बाहर भेज दिया। उसके बाद सुभाष रंगमंच से यात्री प्रतीक्षालय तक का अतिक्रमण हटाया। बस स्टैंड के बाद डाकघर के नीचे व उनियारा तिराहा तक हो रहे अतिक्रमणों को भी हटाने की कार्रवाई की गई।

सीमा रेखा खींची
अतिक्रमण हटाने के बाद पालिका प्रशासन ने बस स्टैंड की पूर्व दिशा में प्रवेश द्वार से निकास द्वार तक रंग से सीमा रेखा भी खींचकर दुकानदारों से इस सीमा में रहने के लिए पाबन्द भी किया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शाम तक चली।

पत्रिका ने उठाई समस्या तो हटाया अतिक्रमण
राजस्थान पत्रिका ने 5 दिसम्बर को अतिक्रमण से सिकुड़ रहा नैनवां का बस स्टैंड, यात्री हो रहे परेशान शीर्षक से बस स्टैंड की स्थिति को उजागर करने के बाद नगरपालिका प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

प्रभारी का कहना
अतिक्रमण रोधी प्रभारी कमल खटाना ने बताया कि बस स्टैंड पर दुकानों के बाहर के अतिक्रमण को हटाने के साथ ठेलों पर लगी दुकानों को भी हटा दिया। आगे भी अतिक्रमण न हो इसके लिए बस स्टैंड पर निगरानी रखी जाएगी।