
बूंदी. जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते शिक्षक।
बूंदी. जिले में शिक्षक भर्ती 2022 में नियुक्त शिक्षकों का परिविक्षाकाल माह माई 24 में पूर्ण होने के बाद भी शिक्षक तीन माह से स्थाईकरण होने की आस लगाए बैठे हैं। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा की अगुवाई में शिक्षकों ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता की और स्थाईकरण की मांग को लेकर बताया कि 2022 में नियुक्त शिक्षकों को 2 वर्ष का परिविक्षाकाल पूर्ण के होने के पश्चात कुछ शिक्षकों का स्थाईकरण हो चुका है, परंतु बड़ी संख्या में आज भी शिक्षकों का स्थाईकरण होना शेष है।
राज्य सरकार द्वारा विगत 5 वर्षों में नियुक्त कार्मिकों सहित शिक्षकों के दस्तावेज जांच कार्य चल रहा है। परंतु कुछ ब्लॉक में जांच कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया। शिक्षकों के स्थाईकरण आदेश जारी नहीं होने से वेतन नियमितीकरण नहीं हो पाया,इसके चलते शिक्षक आज भी 25 हजार 300 का अल्प वेतन उठा रहे हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को राहत प्रदान करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को वेतन नियमितिकरण करने के आदेश जारी करने हेतु लिखा गया था। कई जिलों में आदेश भी जारी हो चुके हैं और वेतन नियमितीकरण भी हो चुका हैं परंतु बूंदी में शिक्षक आज भी वेतन नियमितकरण के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान जिला मंत्री वेद प्रकाश गौतम, नंदकिशोर बैरागी, जुगल राठौर,मनराज गुर्जर, परमेश्वर, नेनाराम भाटिया, नरेश सैनी, विवेक शर्मा, अंकित मीणा, जयवर्धन गौतम, विनोद कुमार, पंकज कुमावत, धनराज गुर्जर सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।
शिक्षकों की लंबित मांगों के निस्तारण करो
हिण्डोली. राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी आह्वान पर उपशाखा मंत्री टीकम जांगिड के नेतृत्व में शिक्षकों की लंबित मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपाध्यक्ष रामप्रकाश मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग के विगत चार शैक्षिक सत्रों से वरिष्ठ अध्यापक से डीईईओ तक के पदों पर डीपीसी नहीं होने से स्कूलों में हजारों की संख्या में वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता प्रधानाचार्य के पद रिक्त पड़े हुए हैं।
शीघ्र डीपीसी करवा कर शिक्षा विभाग में पदोन्नति करवाई जाए। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाएं। शिक्षकों के अधिशेष पदों पर काउंसलिंग के माध्यम से पद समायोजन करवाना, सरकारी स्कूलों में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाए।ज्ञापन देने वालों में रामप्रकाश मीणा, रामराय गुर्जर, विजय तिवारी, रामेश्वर गुर्जर, सत्यनारायण, टीकमचंद, लेखराज गुर्जर राम प्रकाश मीणा सहित संघठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
25 Aug 2024 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
