20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

खेत पर लगी आग, 5 बीघा गेहूं की फसल जली

एक घंटे बाद पहुंची बूंदी से दमकल

Google source verification

सुवासा. तालेड़ा उपखंड के बाजड़ व सुवासा गांव के बीच बिजली के तारों की स्पार्किंग से लगी आग से 5 बीघा के लगभग गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार बाजड गांव निवासी ब्रजराज मीणा ने बताया सुबह 10 बजे के आसपास बाजड गांव निवासी पृथ्वीराज मीणा के खेत पर अचानक आग की लपटें जलती हुई नजर आई। पास में जस्सा सिंह के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। समाज के कई लोग वहां मौजूद थे। जब उनकी निगाह खेत पर उठ रही आग की लपटों में पड़ी तो सिख समाज के कई किसान ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल पहुंचे और ट्रैक्टरों से आसपास की जमीन की हकाई शुरू कर दी। कुछ ही समय में आसपास के किसान आग बुझाने दौड़ पड़े। बाद में खेत मालिक को सूचना किसानों ने दी। एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक 5 बीघा के आसपास गेहूं की फसल नष्ट हो चुकी थी। आग बुझाने के एक घंटे बाद बूंदी से दमकल पहुंची। वहीं जेईएन भूपेंद्र मीणा तालेड़ा ने बताया पृथ्वीराज मीणा के खेत में आग लाइट की स्पार्किंग से नहीं लगी है। आग लगने का अन्य कारण रहा होगा। सरपंच बाजड नाथू लाल बैरवा ने बताया पृथ्वीराज मीणा के खेत में बिजली की स्पार्किंग से आग लगने से गेहूं की 5 बीघा के आसपास फसल नष्ट हुई है। सूचना देने के बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

गश खाकर गिरा किसानबाजड गांव निवासी किसान सुनीत मीणा ने बताया जैसे ही खेत पर लाइट की स्पार्किंग से आग लगने की सूचना पिता को लगी वह तुरंत मौके पर पहुंचे, तब तक खेत की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। खेत पर फसल को जलता देख गश् खाकर खेत पर गिर पड़े। फसल से केसीसी का लोन व लाखों रुपए के कर्ज को चुकाने की जिम्मेदारी थी।