scriptFarmers demanded by hanging on the trees | पेड़ों पर लटक कर मांगा किसानों ने नहरी पानी | Patrika News

पेड़ों पर लटक कर मांगा किसानों ने नहरी पानी

locationबूंदीPublished: Feb 05, 2018 03:59:13 pm

Submitted by:

Devendra Devra

छापरदा गणेश मंदिर में नहरी पानी की मांग को लेकर चल रहा किसान आंदोलन रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा, किसानों ने किया प्रदर्शन

Farmers demanded by hanging on the trees
बूंदी. खटकड़. छापरदा गणेश मंदिर में नहरी पानी की मांग को लेकर चल रहा किसान आंदोलन रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। रविवार को किसानों ने पेड़ों पर उल्टा लटककर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार किसानों का सीएडी प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों का कहना है कि कई बार सीएडी प्रशासन से नहरी पानी पहुंचाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। फसलों को पानी की आवश्यकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.