पिछले कई वर्षों से लगातार ड्रेन में गंदगी जमा होने के बाद अब बरसात का सीजन आते ही किसानों के खेतो के सामने ड्रेन ओवर फ्लो होकर कई खेतों में जल मग्न रहने से फसल लगातार गलती चली आ रही है। इस मामले को लेकर किसानों ने कई बार पंचायत को अवगत कराया। पंचायत सरपंच रामलाल सैनी ने भी किसानों की समस्या को लेकर जिला कलक्टर तक व नगरपरिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित में शिकायतें दी, लेकिन उसके बावजूद ड्रेन में बिना ट्रीटमेंट किए ही गन्दा पानी छोड़ा जा रहा हैं। ड्रेन में आ रहे गंदे पानी से आसपास के किसानों के ट्यूबवेलों में बदबू आने लग गई। इसके साथ ही यहां पर पशुओं के सामने पानी पीने की समस्या बीमार होने की समस्या बढ़ने लग गई। इस मामले को लेकर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से बिना ट्रीटमेंट किया छोड़े जा रहे गंदे पानी को लेकर रामगंजबालाजी, उमरच, इटोडा, भंवरदा गांव के किसानों ने विरोध जताया है।
ड्रेन की करवाओ सफाई
वहीं लगातार ड्रेन में पिछले कई वर्षों से छोड़े जा रहे नालियों के पानी से शहर की बहकर आने वाली गंदगी अब ड्रेन में जमा हो गई। ड्रेन में कहीं जगह पर दो से चार फीट तक की गहराई में गंदगी जमा होने के बाद मवेशियों के धंसने के बाद उन्हें निकलना मुश्किल हो गया है।