scriptनगर परिषद के खिलाफ किया किसानों ने प्रदर्शन | Patrika News
बूंदी

नगर परिषद के खिलाफ किया किसानों ने प्रदर्शन

क्षेत्र के किसानों ने नगर परिषद द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट से बिना ट्रीटमेंट किए ही पानी को छोड़ने के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया।

बूंदीMay 26, 2025 / 04:26 pm

पंकज जोशी

नगर परिषद के खिलाफ किया किसानों ने प्रदर्शन

रामगंजबालाजी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से ड्रेन में दूषित पानी को लेकर सरपंच के साथ प्रदर्शन करते किसान।

रामगंजबालाजी. क्षेत्र के किसानों ने नगर परिषद द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट से बिना ट्रीटमेंट किए ही पानी को छोड़ने के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया।

रामगंजबालाजी सरपंच रामलाल सैनी के नेतृत्व में किसान कुलदीप शर्मा, फूलचंद मेघवाल, गगनदीप, मदनलाल नागर,स्वर्ण सिंह, इकबाल सिंह, बलविंदर पाल, रमेश कुमार,लाभ सिंह, राधेश्याम, जितेंद्र पाल सिंह, उदयनारायण सहित अन्य किसानों ने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन करके विरोध जताया। किसानों ने बताया कि बूंदी ब्रांच कैनाल के निकट नगर परिषद का सिवरेज टीटमेंट प्लांट बना हुआ है। यहां बने हुए सिवरेज टिटमेंट प्लांट में पानी को बिना ट्रीटमेंट किए ही पाइपों से बूंदी से आने वाली नालियों की गंदगी को ड्रेन में छोड़ा जा रहा है।
पिछले कई वर्षों से लगातार ड्रेन में गंदगी जमा होने के बाद अब बरसात का सीजन आते ही किसानों के खेतो के सामने ड्रेन ओवर फ्लो होकर कई खेतों में जल मग्न रहने से फसल लगातार गलती चली आ रही है। इस मामले को लेकर किसानों ने कई बार पंचायत को अवगत कराया। पंचायत सरपंच रामलाल सैनी ने भी किसानों की समस्या को लेकर जिला कलक्टर तक व नगरपरिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित में शिकायतें दी, लेकिन उसके बावजूद ड्रेन में बिना ट्रीटमेंट किए ही गन्दा पानी छोड़ा जा रहा हैं। ड्रेन में आ रहे गंदे पानी से आसपास के किसानों के ट्यूबवेलों में बदबू आने लग गई। इसके साथ ही यहां पर पशुओं के सामने पानी पीने की समस्या बीमार होने की समस्या बढ़ने लग गई। इस मामले को लेकर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से बिना ट्रीटमेंट किया छोड़े जा रहे गंदे पानी को लेकर रामगंजबालाजी, उमरच, इटोडा, भंवरदा गांव के किसानों ने विरोध जताया है।
ड्रेन की करवाओ सफाई
वहीं लगातार ड्रेन में पिछले कई वर्षों से छोड़े जा रहे नालियों के पानी से शहर की बहकर आने वाली गंदगी अब ड्रेन में जमा हो गई। ड्रेन में कहीं जगह पर दो से चार फीट तक की गहराई में गंदगी जमा होने के बाद मवेशियों के धंसने के बाद उन्हें निकलना मुश्किल हो गया है।

Hindi News / Bundi / नगर परिषद के खिलाफ किया किसानों ने प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो