
अनशन पर किसान
लबान. चम्बल की नहरों के टेल क्षेत्र में नहरी पानी नहीं पहुंचने से परेशान किसानों ने गुरुवार दोपहर को देईखेड़ा बस स्टैण्ड पर यात्री प्रतीक्षालय में आमरण अनशन शुरू किया। शाम करीब पांच बजे विभाग के अधिकारियों द्वारा लिखित में किसानों की मांगों को मानने के आश्वासन पर अनशन समाप्त हुआ।
खरायता सरपंच बद्री लाल मीणा व किसान नेता नरेंद्र मीणा की अगुवाई में आधा दर्जन से अधिक किसानो अनशन शुरू किया तो विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता धरना स्थल पहुंचे और किसानों को नहरी पानी पहुंचने व गेज मेंटेन करने के लिए आश्वासन दिया, लेकिन किसान अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाने व लिखित में समझौता करने पर अड़ गए, जिस पर करीब चार बजे अधिशासी अभियंता नमोनारायण मीणा धरना स्थल पर पहुंचे और करीब एक घण्टे की वार्ता के बाद लिखित में किसानों की मांगों को मानने पर किसान सहमत हुए और अनशन समाप्त किया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसिंह चौधरी, विनोद मीणा, देईखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास, नहर अध्यक्ष लखन मीणा, मुकेश मीणा सहित करीब तीन दर्जन से अधिक किसान मौजूद रहे
इस मांगों पर बनी सहमति
टेल क्षेत्र में कापरेन ब्रांच में 1440 चेन पर लगातार 120 सेमी से अधिक व केशवरायपाटन ब्रांच में 955 पर 1 मीटर अधिक गेज मेंटेन करने व टेल क्षेत्र में 15 दिवस तक लगातार जल प्रवाह जारी रखने व नहरों व माइनरों पर पेट्रोलिंग करने के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध करने के लिए सहमति बनी।
सूखी फसल लेकर आए
किसानों ने अधिकारियों को पानी के अभाव में सूखी फसल बताई और कहा कि अब भी नहरी पानी मिला तो पूरी फसल सिंचाई के अभाव में खराब हो जाएगी।
पानी पहुंचाया जाएगा
टेल क्षेत्र में 15 दिन जल प्रवाह किया पेट्रोलिंग के लिए एक गाड़ी उपलब्ध करवा दी है। प्राथमिकता से टेल क्षेत्र में पानी पहुंचाया जाएगा।
नमोनारायण मीणा, अधिशासी अभियंता केशवरायपाटन
Published on:
14 Feb 2025 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
