नैनवां. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि राज्य हो या केन्द्र सरकार दोनों ही किसानों को दूसरे दर्ज का मानती है। चुनावी एंजेडे में किसान हितैषी होने का दावा करके कई घोषणा की जाती है,लेकिन सरकार में आने के बाद सभी किसानों के दर्द को भूल जाती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि भारत सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए 6 अप्रैल को 101 किसान नई दिल्ली के जंतर मंतर पर उपवास पर रहेंगे।सरसों सत्याग्रह की पूर्व सूचना के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेज दिया। किसानों को अपनी सरसों की उपज 4500 रुपये प्रति ङ्क्षक्वटल में बेचनी पड़ रही है । जबकि घोषित समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल है। गत वर्ष किसानों को 7444 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल सरसों के दाम प्राप्त हुए थे। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश मंत्री बत्तीलाल, युथ अध्यक्ष रामेश्वर चैधरी,जिलाध्यक्ष तुलसीराम सैनी, जिला महामंत्री कजोड़मल धाकड़, तहसील अध्यक्ष भरतराज मीणा, रामप्रकाश नागर आदि मौजूद थे।