11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 10th Result 2025: मां ने मजदूरी करके पढ़ाया, बेटा सरकारी स्कूल में पढ़कर ले आया 99% अंक, 10 साल पहले हो गई थी पिता की मृत्यु

Shivam Meena Bundi RBSE 10th Topper: शिवम के पिता की मृत्यु 10 साल पहले हो गई थी मेहनत मजदूरी कर मां ममता बाई उसे पढ़ा रही है। उसकी डॉक्टर बनने की इच्छा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मां के साथ शिवम मीणा (फोटो: पत्रिका)

RBSE 10th Result 2025: बूंदी के तालेड़ा उपखंड के तीरथ गांव निवासी शिवम पुत्र रमेश मीणा ने तीरथ गांव के सरकारी स्कूल में पढ़कर 99 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। उसकी डॉक्टर बनने की इच्छा है।

शिवम ने बताया उसने घर पर 5 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की है। उसने पढ़ाई का श्रेय बहन अर्पिता और मां ममता बाई को दिया है। शिवम के पिता की मृत्यु 10 साल पहले हो गई थी मेहनत मजदूरी कर मां ममता बाई उसे पढ़ा रही है।

जिले में दूसरे स्थान पर रही तनुजा

वहीं शहर की तनुजा गौतम ने 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। तनुजा के पिता गोविंद गौतम भी निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हैं, वहीं मां अनिता गौतम गृहणी है। तनुजा के जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने से परिवार जनों, विद्यालय शिक्षको एवं सहपाठी छात्रों में खुशी का माहौल है। तनुजा रोजाना छह से आठ घंटे घर पर अध्ययन करती है।


यह भी पढ़ें : दसवीं में बेटी लाई 77% अंक, लेकिन रिजल्ट देखने जीवित नहीं बची, फोटो-मार्कशीट थामे घंटों रोए माता-पिता