
मां के साथ शिवम मीणा (फोटो: पत्रिका)
RBSE 10th Result 2025: बूंदी के तालेड़ा उपखंड के तीरथ गांव निवासी शिवम पुत्र रमेश मीणा ने तीरथ गांव के सरकारी स्कूल में पढ़कर 99 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। उसकी डॉक्टर बनने की इच्छा है।
शिवम ने बताया उसने घर पर 5 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की है। उसने पढ़ाई का श्रेय बहन अर्पिता और मां ममता बाई को दिया है। शिवम के पिता की मृत्यु 10 साल पहले हो गई थी मेहनत मजदूरी कर मां ममता बाई उसे पढ़ा रही है।
वहीं शहर की तनुजा गौतम ने 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। तनुजा के पिता गोविंद गौतम भी निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हैं, वहीं मां अनिता गौतम गृहणी है। तनुजा के जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने से परिवार जनों, विद्यालय शिक्षको एवं सहपाठी छात्रों में खुशी का माहौल है। तनुजा रोजाना छह से आठ घंटे घर पर अध्ययन करती है।
Updated on:
29 May 2025 12:20 pm
Published on:
29 May 2025 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
