26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से विस्थापित होगा पहला गांव

विभाग को मिला 3088 लाख रुपए का बजट, सर्वे पूरा, आपत्तियां मांगी

2 min read
Google source verification
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से विस्थापित होगा पहला गांव

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से विस्थापित होगा पहला गांव

बूंदी. प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बसे गांवों के विस्थापन का भी शुरू हो गया है। यहां बसे आठ गांवों में से सबसे पहले गुलखेड़ी गांव को विस्थापित किया जाएगा। इसके लिए विभाग को बजट भी आवंटित हो चुका है। साथ ही गांव का सर्वे पूरा होने के बाद आपत्तियां मांगी गई है। जिसके निस्तारण के बाद गांव को विस्थापित कर दिया जाएगा। विभाग अक्टूबर-नवम्बर माह तक गांव को विस्थापित करने की तैयारी कर रहा है।

134 परिवारों की सूची तैयार

विभाग ने गुलखेड़ी गांव को विस्थापित करने के लिए यहां सर्वे कर विस्थापित होने वाले परिवारों की सूची तैयार की है। इसमें 134 परिवारों की सूची तैयार की गई है। साथ ही 65 ऐसे लोग हैं, जो मुखियाओं पर आश्रित बताए गए हैं, लेकिन संशय की स्थिति में इनके वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसकी जांच के बाद इन्हें भी सूची में शामिल किया जाएगा।

यह है विस्थापन का नियम

टाइगर रिजर्व से गांवों को विस्थापित करने के लिए तीन तरह के पैकेज दिए गए हैं। इसमें पहला प्रत्येक व्यक्ति जो 21 साल का है, उसे 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। दूसरा डीएलसी रेट पर जमीन की राशि लेकर जगह खाली करें और तीसरा जमीन के बदले दूसरे स्थान पर विभाग की ओर से उपलब्ध जमीन पर काबिज हो जाएं।

यह आठ गांवों होने है विस्थापित

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में आठ गांवों में बसे हुए हैं। इसमें केशोपुरा, भैरुपुरा आंतरी, धुंधला जी का बाड़ा, हरिपुरा(जावरा की झोपडिय़ा), भीमगंज, जावरा, गुढ़ामकदुका, गुलखेड़ी शामिल हैं। इनमें से सबसे पहले गुलखेड़ी को विस्थापित किया जा रहा है।

पहले भी आया था बजट

गुलखेड़ी को विस्थापित करने के लिए गत बजट सत्र में विभाग को बजट उपलब्ध हो गया था, लेकिन उस समय सर्वे नहीं होने से विस्थापन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी और बजट लेप्स हो गया था। जिसे वापस इस बजट सत्र में आवंटित कर दिया गया है। गांवों को विस्थापित करने के लिए 3088 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

--------

गुलखेड़ी गांव को विस्थापित करने के लिए बजट मिला है। इसके सर्वे का काम पूरा हो गया है। अक्टूबर-नवम्बर माह तक गांव को विस्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं।

- रामप्रसाद बोयत, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रामगढ़ रेंज, आरवीटीआर, बूंदी