हिण्डोली.राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ बूंदी ने गत दिनों बूंदी जिला सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना द्वारा दी गई मंडल वन अधिकारी टी मोहनराज को दी गई धमकी के विरोध में राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के बैनर तले कस्बे में रैली निकालकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी अनुसार सुबह राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ङ्क्षसह सोलंकी के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बूंदी, हिण्डोली सहित विभिन्न स्थानों से वाहनों में बैठकर हिण्डोली कस्बे के पेट्रोल पंप के बाहर पहुंचे। जहां पर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर रैली निकाली। रैली नारे लगाते हुए बस स्टैंड , तहसील रोड होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे।
जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम
उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि खेल मंत्री ने समीक्षा बैठक में डीएफओ को धमकी भरे लहजे में जो शब्द कहे उसका संघ कड़ी ङ्क्षनदा करता है एवं मंत्री से माफी मांगने की मांग
करता है।