1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच से राजनीति की शुरुआत…2 बार बने विधायक और बाबोसा शेखावत के चहेते, इस दिग्गज ने ली आखिरी सांस

प्रभुलाल करसोलिया बाबोसा के नाम से मशहूर पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व सीएम भैरोंसिंह शेखावत व हाड़ौती के भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के करीबी माने जाते थे। पूर्व मंत्री ललित किशोर चतुर्वेदी ने प्रभुलाल करसोलिया की तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत से मुलाकात करवाई थी।

2 min read
Google source verification
prabhu_karsoliya_passes_away.jpg

Prabhu Karsoliya Passes Away : बूंदी जिले के नैनवां से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे प्रभुलाल करसोलिया का रविवार को करवर में निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन, रविवार को करसोलिया ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रभुलाल करसोलिया का दोपहर बाद पैतृक गांव करवर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा उनके करवर स्थित आवास से शुरू होकर कस्बे की गलियों से होती हुई श्मशान घाट पहुंची। जहां पर हजारों की तादात में मौजूद लोगों ने नम आंखों से प्रभुलाल करसोलिया को अंतिम विदाई दी। उनके निधन पर नागर समाज सहित कई राजनीतिक संगठनों ने दुख प्रकट किया है।

प्रभुलाल करसोलिया बाबोसा के नाम से मशहूर पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व सीएम भैरोंसिंह शेखावत व हाड़ौती के भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के करीबी माने जाते थे। पूर्व मंत्री ललित किशोर चतुर्वेदी ने प्रभुलाल करसोलिया की तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत से मुलाकात करवाई थी। इसके बाद पहली बार उन्होंने साल 1985 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए। साल 1998 के चुनाव परिणाम के बाद करसोलिया भाजपा के बड़े नेताओं के खास हो गए। क्योंकि 1998 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाड़ौती से सूपड़ा साफ हो गया था। लेकिन, प्रभुलाल ने नैनवां सीट जीतकर कमाल कर दिया था।



प्रभुलाल करसोलिया ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत सरपंच से की। वो पहली बार साल 1977 में करवर से सरपंच बने, 1985 में भी वो फिर से सरपंच चुने गए थे। वे दो बार नैनवां से विधायक रहे। पहली बार वो 1985 में और दूसरी बार 1998 में विधायक बने। इसके अलावा को कई राजनीतिक पदों पर रहे। वो धाखड़ समाज के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक सरोकारों के साथ कुप्रथाओं के खिलाफ लोगों को जागरूक करते रहे।