29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिण्डोली से तालेड़ा के बीच पौने दो सौ करोड़ की लागत से बनेंगे चार ओवरब्रिज

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 तालेड़ा से हिण्डोली के बीच चार कट पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा, वहीं तीन स्थानों पर सर्विस रोड बनाए जाएंगे, जिसमें पौने दो सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। एनएचएआई द्वारा जिनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू करवा दी है।

2 min read
Google source verification
हिण्डोली से तालेड़ा के बीच पौने दो सौ करोड़ की लागत से बनेंगे चार ओवरब्रिज

राष्ट्रीय राजमार्ग 52

बूंदी.हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 तालेड़ा से हिण्डोली के बीच चार कट पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा, वहीं तीन स्थानों पर सर्विस रोड बनाए जाएंगे, जिसमें पौने दो सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। एनएचएआई द्वारा जिनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू करवा दी है। ओवरब्रिज व सर्विस रोड बनने से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर होने वाली दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।
जानकारी अनुसार गत वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तालेड़ा एनएच 52 कोटा वाले कट पर, बरूधन चौराहे, रामगंजबालाजी एवं अशोक नगर चमन चौराहे वाले कट पर ओवरब्रिज निर्माण के इसके अलावा हिण्डोली कस्बे के बेसखा स्थित कट से कांची घाटी तक, सिलोर रोड पुलिया से रेलवे स्टेशन पुलिया तक एवं तालेड़ा बूंदी वाले कट पर सर्विस रोड के प्रस्ताव भिजवाए थे, जिसकी राशि स्वीकृत होने पर टेंडर प्रक्रिया लग चुकी है एवं अंतिम दौर में है। इन स्थानों पर निर्माण होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी। एनएचआई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बारिश के बाद शीघ्र ही ओवरब्रिज व सर्विस रोड़ों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इनके निर्माण के बाद वाहन चालकों का समय बचेगा।

आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में आएगी कमी
तालेड़ा बायपास पर कोटा की ओर वाले कट पर ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद यहां पर होने वाली सडक़ दुर्घटना में कमी आएगी। इसके अलावा बरूधन चौराहे, रामगंज बालाजी, अशोक नगर के पास एक्सीडेंटल पॉइंट बने हुए हैं वहां पर भी दुर्घटनाओं की कमी आएगी। इन कट पर वाहन चालक तेज गति से निकलने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। सर्वाधिक दुर्घटनाएं तालेड़ा व हिण्डोली क्षेत्र में होती है।

सर्विस रोड से आवाजाही होगी सुगम
हिण्डोली से चैनपुरिया, जहाजपुर जाने व आने वाले लोगों को गलत दिशा में होकर चलना पड़ता था। यहां पर सर्विस रोड बनने से वाहन चालकों का सुगमता होगी एवं दुर्घटनाओं का झंझट नहीं रहेगा। इसके अलावा बूंदी सिलोर रोड चौराहे से रेलवे स्टेशन तक एवं तालेड़ा में बूंदी वाले कट पर सर्विस रोड के निर्माण कार्य शुरू होगा। तीनों स्थानों पर सर्विस रोड बनने के बाद गलत दिशा में आने वाले लोग दुर्घटना से बचेंगे। यहां पर गलत दिशा में वाहन चालक चलने से काफी दुर्घटनाएं हो चुकी है।

यहां बनेंगे ओवर ब्रिज व सर्विस रोड
हिण्डोली के बेशखा स्थित कट से कांची घाटी तक सर्विस रोड, अशोक नगर, रामगंजबालाजी ,बरूधन चौराहे, तालेड़ा कोटा वाले कट पर फ्लाईओवर,व तालेड़ा में बूंदी वाले कट,रेलवे स्टेशन से सिलोर चौराहे, हिण्डोली में सर्विस रोड बनेगा, जिससे पौने दो सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे।