
देई. कस्बे में मंगलवार के साप्ताहिक हाट में चौपहिया वाहन के प्रवेश से संकरा हुआ मार्ग व परेशान महिलाएं।
देई. कस्बे की नई सब्जीमंडी में मंगलवार के साप्ताहिक हाट में चौपहिया व बड़े वाहनों का प्रवेश बंद होने के बाद भी प्रवेश होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है। हाट में काफी संया में महिलाएं सब्जी खरीदने के लिए आती है। सब्जी विक्रेताओं के बैठने के बाद सडक पर आवागमन के लिए काफी कम जगह रहती है, जिसमे लोगो के आने जाने के साथ मवेशी रहने से चौपहिया सहित बडे वाहनों का प्रवेश बंद है।
पुलिस थाने की सीएलजी बैठक में भी हाट के दिन चौपहिया वाहनों का दोपहर दो बजे से सायंकाल सात बजे तक प्रवेश बंद करने का आश्वासन पुलिस प्रशासन द्वारा दिया गया था, लेकिन प्रवेश बंद नहीं होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगो ने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Published on:
14 May 2025 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
