20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगली नदी में छोड़ रहे गरड़दा बांध का पानी

गरड़दा मध्य सिंचाई परियोजना का पानी नदी में छोड़ा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Mar 23, 2025

मांगली नदी में छोड़ रहे गरड़दा बांध का पानी

नमाना क्षेत्र के गरड़दा बांध का नहर से निकलता पानी।

नमाना. गरड़दा मध्य सिंचाई परियोजना का पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध की भराव क्षमता कुल 63 फीट है। इसमें से अभी तक 18 फीट पानी नहरों के माध्यम से मांगली नदी में छोड़ा जा चुका है। अभी बांध में 45 फीट पानी भरा हुआ है। परियोजना अभियंताओं के अनुसार इसमें से कुल 36 फीट पानी खाली किया जाना है। ऐसे में पानी खाली होने के बाद इसमें कुल 27 फीट ही शेष रहेगा। करीब एक महा से गणेशी के खाळ में 2 से 3 फीट पानी नहर के माध्यम से निकाला जा रहा है।

परियोजना अभियंताओं ने बताया कि बांध में पेयजल योजना के लिए इंटेक पप का कार्य शुरू किया जाना है। इसके लिए बांध को खाली किया जा रहा है। इसके चलते बांध के पानी को नहर के माध्यम से निकाला जा रहा है। उधर क्षेत्र के किसानों का कहना है अगर बांध को खाली ही करना था तो फिर मानसून सत्र में इसे क्यों भरा गया। पानी निकलने से क्षेत्र के जल स्रोत का जलस्तर गहराएगा।

बांध में पेयजल सप्लाई के लिए निर्माण कार्य किया जाना है। इसके चलते बांध का पानी निकाला जा रहा है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ही बांध का पानी नहर के माध्यम से निकाला जा रहा है।
नरेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता, गरडदा मध्यम सिंचाई परियोजना बूंदी