
बूंदी. नवल सागर झील किनारे निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से चर्चा करते जिला कलक्टर।
बूंदी. जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को शहर में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने खेल संकुल में खेल सुविधाओं के विकास कार्यों, नवल सागर पर पर्यटन विकास कार्य, मीरा गेट, महावीर कॉलोनी, नैनवां रोड़, मजिस्ट्रेट कॉलोनी व पुलिस लाइन क्षेत्र में जैतसागर नाला निर्माण की प्रगति देखी तथा पेयजल के लिए करवाए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने खेल संकुल में मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि सॉफ्टबॉल के लिए मैदान जल्द तैयार करवाया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि महावीर कॉलोनी से नैनवां रोड पुलिया तक दीवार के कार्य को गति बढ़ाकर पूरा करें। साथ ही पुलिस लाइन क्षेत्र से आगे देवपुरा तक नाले की सफाई का कार्य भी हो। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए नैनवां रोड़ पर बनाए गए सीडब्लूआर तथा विकास नगर ओएचएसआर को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाइप लाइन से शीघ्र जोड़ने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलक्टर नवल सागर झील पहुंचे। जहां झील किनारे करवाए जा रहे पर्यटन विकास कार्यों को देखा और झील के किनारे जमा कचरे को साफ कराने एवं यूजिकल फाउंटेन वॉटर स्क्रीन के लिए विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराने के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलक्टर के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
22 May 2025 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
