राज्य सरकार को भेजे प्रस्ताव
नमाना. गरड़दा बांध की भराव क्षमता को पूरा करने के लिए घोड़ा पछाड़ नदी पर डायवर्जन डेम का निर्माण होगा। इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजे हैं, ताकि घोड़ा पछाड़ नदी का पानी मोड़ कर बांध को पूरा भरा जा सके। 100 फीट भराव क्षमता वाले गरड़दा बांध में अगर मांगली नदी का ही पानी आता है तो यह बांध कभी पूरा नहीं भरेगा। अधिकारियों का मानना है कि वर्तमान में जिस नदी का पानी इसमें आ रहा है उससे तो बांध की दो तिहाई भराव क्षमता ही पूरी होगी। वह भी जब बरसात अच्छी होगी।
अब बांध का 25 प्रतिशत काम पूरा होते ही अधिकारियों को इसे पूरा भरने की चिंता सताने लगी है। इस कारण बांध स्थल से 12 किलोमीटर दूर घोड़ा पछाड़ नदी पर डायवर्जन डेम बनाने के प्रस्ताव भेजे हैं। प्रस्ताव की स्वीकृति अंतिम चरण में है।
साढ़े 11 करोड़ से होगा निर्माण
डायवर्जन डेम के निर्माण के लिए साढ़े 11 करोड़ रुपए के प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं। गरडदा व गुवार नदी के बीच में निकल रही घोड़ा पछाड़ नदी पर इसका निर्माण होगा। इसकी ड्राइंग तैयार हो चुकी है। विभाग को बस अब स्वीकृति का इंतजार है। डेम बनाकर इस नदी से 30 प्रतिशत पानी को बांध की तरफ मोड़ा जाएगा।