
जयपुर-चित्तौड़ जा रहे हैं, तो जान लें अब कितना देना होगा टोल
बूंदी. हिण्डोली. डाबी. यदि आप जयपुर, चित्तौड़ या उदयपुर के लिए सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब नेशनल हाइवे पर पहले की तुलना में अधिक टोल देना होगा। बढ़ी हुई दरें एक अप्रेल से लागू हो गई है। ऐसे में जानें कि किस टोल पर कितना टोल देना होगा।
हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 हिण्डोली के निकट किशोरपुरा टोल प्लाजा पर एक अप्रेल से बढ़ी हुई टोल की दर वाहन मालिकों को देनी होगी। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर कार, जीप, वैन का एकतरफा टोल 155 रुपए, 24 घंटे में दोनों तरफ के 230 रुपए, एनसीवी, मिनी बस का एक तरफ का 245, दोनों तरफ के 365 रुपए, ट्रक, बस के एक साइड के 500 व दोनों साइड के 750, तीन से 6 एक्सल वाहनों के एक तरफ के 770 व दोनों साइड के 1150 रुपए, 7 और अधिक एक्सल के एक साइड के 970 व दोनों तरफ के 1455 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
धनेश्वर टोल प्लाजा की बढ़ी हुई दरें
डाबी. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित धनेश्वर टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोतरी की गई है। टोल मैनेजर अनिल पारेता ने बताया कि एक अप्रेल से टोल प्लाजा की दरें कार/ जीप / वैन एकतरफ यात्रा 75 रुपए, 24 घण्टे में वापसी यात्रा 110 रुपए, एलसीवी / एलजीवी / मिनी बस एकतरफ यात्रा 120 रुपए, वापसी यात्रा 175 रुपए, ट्रक/बस (2 एक्सल) एक तरफ यात्रा 245 रुपए, वापसी यात्रा 370 रुपए, थ्री एक्सल वाणिज्यिक वाहन एक तरफ यात्रा 270 रुपए, वापसी यात्रा 405 रुपए, एचसीएम/ ईएमई/ एमएवी (4 से 6 एक्सल) - एक तरफ यात्रा 385 रुपए, वापसी यात्रा 580 रुपए, बड़े आकार के वाहन (7 या अधिक एक्सल) - एक तरफ यात्रा 470 रुपए वापसी यात्रा 705 रुपए रहेगी। वहीं मासिक पास की कीमत में भी 30 रुपए की बढ़ोतरी कर 315 रुपए कर दी गई।
Published on:
31 Mar 2022 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
