हिण्डोली. हिंडोली थाना क्षेत्र के तालाब गांव के निकट ओवरब्रिज के पास रविवार तडक़े ट्रक की टक्कर से कार सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक, हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक, सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। सभी मृतकों को कार से बाहर निकाल कर भेजा जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। गंभीर घायल तीन जनों में से एक जने को कोटा रेफर कर दिया गया है।
मृतक मध्यप्रदेश के देवास निवासी बताए
पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी नौ जने एक कार में सवार होकर खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे। तभी बूंदी टनल के आधा किलोमीटर आगे सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार के टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 6 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोग काफी देर तक कार में फंसे रहे । बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संवेदक के कार्मिक लगी एवं हिंडोली पुलिस दोनों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला ।चालक को पुलिस ने बताया कि ट्रक दुर्घटना के बाद फरार हो गए जिसकी तलाशी जारी है। मृतक व घायल मध्यप्रदेश के देवास जिले के बताए हैं। जो आपस में दोस्त वो रिश्तेदार हैं।