scriptमहिलाओं के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हुई ‘मां वाउचर योजना’, Free में मिलेगा ये लाभ | Good News For Women Maa Voucher Yojana Started Today Free Benefits For Pregnant Women | Patrika News
बूंदी

महिलाओं के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हुई ‘मां वाउचर योजना’, Free में मिलेगा ये लाभ

Bundi जिले के सभी निजी सोनोग्राफी सेंटरों को जोड़ा जाएगा, ताकि गर्भवती महिलाओं को उन्हीं के एरिया में सोनोग्राफी की सुविधा मिल सके। हालांकि जिले के लक्षित 16 सेंटर में से 15 के साथ एमओयू हो चुका है एक ने सहमति प्रदान की है।

बूंदीAug 08, 2024 / 03:05 pm

Akshita Deora

Maa Voucher Yojana Rajasthan: गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए राज्य सरकार गुरुवार को मां वाउचर योजना शुरू करेगी। जिला स्तर से प्रभारी मंत्री,प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर योजना का पोस्टर विमोचन एवं गर्भवती महिलाओं को ऑनलाइन कूपन जारी कर योजना का शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.सामर ने बताया कि राजस्थान बजट घोषणा के अनुसार मां वाउचर योजना की आठ अगस्त से शुरुआत होगी। जिलास्तर पर शुभारंभ के साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इस योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलना प्रारंभ हो जाएगा। योजना के तहत गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान की एक सोनोग्राफी नि:शुल्क कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: 9 अगस्त का सार्वजनिक अवकाश हो गया घोषित, बंद रहेंगे सारे स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर, आदेश जारी

इसमें जिले के सभी निजी सोनोग्राफी सेंटरों को जोड़ा जाएगा, ताकि गर्भवती महिलाओं को उन्हीं के एरिया में सोनोग्राफी की सुविधा मिल सके। हालांकि जिले के लक्षित 16 सेंटर में से 15 के साथ एमओयू हो चुका है एक ने सहमति प्रदान की है। जिनके साथ जल्द ही एमओयू होगा। वहीं वंचित को भी योजना से जोड़ने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। डॉ.सामर के अनुसार विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएसए, पीसीपीएनडीटी इंपेक्ट और ओजस को इंटीग्रेटेड कर ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है।

Hindi News/ Bundi / महिलाओं के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हुई ‘मां वाउचर योजना’, Free में मिलेगा ये लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो