
computer
बूंदी. सरकारी स्कूल का हर छात्र को कम्प्यूटर का ज्ञान प्राप्त हो इसको लेकर सरकार प्रयासरत है। नए सत्र में अब बच्चों की उंगलियां कम्प्यूटर के की-बोर्ड पर तेज गति से चलती नजर आएंगी। यह सब होगा सरकार की 'क्लिकÓ योजना से। निजी विद्यालयों की व्यवस्थाओं की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों के छात्रों को कम्प्यूटर में दक्ष बनाया जाएगा।
सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को कम्प्यूटर का पूरा ज्ञान देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। इसके माध्यम से कम्प्यूटर ज्ञान कौशल का विकास करना और व्यवसायिक दक्षता प्रदान करना है। राजस्थान नॉलेज कॉपरेशन लि. (आरकेसीएल) के अनुदेशक स्कूली बच्चों को कम्प्यूटर में दक्ष करेंगे। जिले के १८६ स्कूलों में संचालित आईसीटी. कम्प्यूटर लैब के माध्यम से छात्रों को दक्ष बनाया जाएगा। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत ६ से १४ वर्ष तक के कक्षा ६ से १० वीं तक के छात्रों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक स्कूल के १०० छात्रों को जोड़ा जाना है।
मिलेगा प्रमाण पत्र
प्रवेशोत्सव सत्र २०१८-१९ में शिक्षक अभिभावक परिषद की बैठक में विद्यार्थियों एवं अभिभावको को क्लिक योजना के पाठ्यक्रम से होने वाले लाभ के बारे में अवगत करवाकर अधिक से अधिक पंजीयन करवाना होगा। जिले के जिन विद्यालयों में क्लिक योजना को प्रारंभ नहीं किया है वहां निकटतम आरकेसीएल अधिकृत आईटी केंद्र से एमओयू संपादित कर योजना की शुरुआत करनी होगी।
वहीं शाला दर्पण में भी इसकी जानकारी देनी होगी। एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इस योजना में शामिल सभी बच्चों को आरकेसीएल से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। छात्रों को कम्प्यूटर फ्रेंडली बनाने के लिए सरकार ने क्लिक योजना शुरू की है। इसके चलते बच्चों को कम्प्यूटर का पूरा ज्ञान मिल सकेगा।
लगाए जाएंगे अनुदेशक
योजना के तहत निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आरकेसीएल ज्ञान के अधिकृत ज्ञान केंद्र द्वारा छात्रों की संख्या के अनुसार अनुदेशक लगाया जाएगा। २०० से २४९ छात्रों पर एक मुख्य अनुदेशक, २५० से ३९९ छात्रों के नामांकन पर एक मुख्य व एक सहायक अनुदेशक व ४०० से अधिक छात्रों के नामांकन पर एक मुख्य व दो सहायक अनुदेशक लगाए जाएंगे।
उम्मे हबीबा, कार्यक्रम अधिकारी, आईसीटी बूंदी
कम्प्यूटर साक्षरता के लिए स्कूलों में स्थापित कम्प्यूटर लैब पर यह प्रशिक्षण मिलेगा। १८६ स्कूलों में लैब संचालित हो रही है। शेष स्कूलों में भी कम्प्यूटर लैब स्थापित की जाएगी।
सतीश जोशी , अतिरिक्त जिला समन्वयक, रमसा,बूंदी
Published on:
11 Jul 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
