11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बूंदी

नैनवां में नियुक्त महिला रोग विशेषज्ञ को प्रतिनियुक्ति पर हिण्डोली लगाया

सीएमएचओ ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर जारी किया आदेश नियमों की अनदेखी

Google source verification

नैनवां. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर महिला रोग विशेषज्ञ का कार्यस्थल बदले जाने का मामला सामने आया है। सोनोग्राफी मशीन चालू कराने के नाम पर नैनवां के उपजिला चिकित्सालय में नियुक्त एक मात्र महिला रोग विशेषज्ञ डॉ पूर्वा शर्मा को प्रतिनियुक्ति पर हिण्डोली के चिकित्सालय में लगा दिया। उपजिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन न होकर पीएमओ के अधीन होने से उपजिला चिकित्सालय से किसी भी चिकित्साधिकारी को हटाने या लगाने का अधिकार संयुक्त निदेशक को होता है। महिला रोग विशेषज्ञ के अभाव में महिला रोगियों को दिखाने के लिए बूंदी या कोटा जाना पड़ रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के डॉ पूर्वा शर्मा के प्रतिनियुक्ति के आदेश पर उपजिला चिकित्सालय के प्रभारी ने शनिवार को हिण्डोली के लिए कार्यमुक्त किया जा चुका है। दो दिन से महिला रोग विशेषज्ञ के अभाव में महिला रोगियों को परेशान होना पड़ गया। सोमवार को भी चिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञ के कक्ष के बाहर एक दर्जन से अधिक महिला रोगी दिखाने के लिए इंतजार कर रही थी। चिकित्सालय प्रशासन द्वारा रोगियों से कहना पड़ा कि महिला रोग विशेषज्ञ को अन्यत्र प्रतिनियुक्त कर दिया। अन्य चिकित्सक को दिखाए।

तीन चिकित्सक जॉइन कर चले गए अवकाश पर

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उपजिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित चिकित्सकों के 24 पद है। वर्तमान में नौ चिकित्सकों की नियुक्ति हो रही है। इनमें से तीन चिकित्सक तो ज्वाइनिंग देकर दूसरे दिन से अवकाश चले गए। पैथोलॉजिस्ट डॉ गिरिराज प्रसाद व डॉ नीलूसिंह तो 23 अगस्त को ज्वाइनिंग देकर दूसरे दिन से अवकाश लेकर चले गए। एनेस्थिसिया चिकित्सक डॉ श्यामसुंदर सोनी भी 11 सितम्बर को ज्वाइनिंग देकर अवकाश लेकर चले गए, जिससे उपजिला चिकित्सालय में मात्र 6 चिकित्सक ही कार्यरत है। जिनमें से एक को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया।

कुछ दिनों के लिए भेजा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी सामर ने कहा कि उपजिला चिकित्सालय से चिकित्सक हटाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। हिण्डोली चिकित्सालय में आई सोनोग्राफी को चालू करवाने के लिए डॉ पूर्वा शर्मा को कुछ दिनों के लिए हिण्डोली लगाया है।इधर, नैनवां उपजिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ समदरलाल मीणा का कहना कि सीएमएचओ के आदेश की पालना में डॉ पूर्वा शर्मा को रिलीव किया है।