घरेलू सानान लेने गया था, आई मौत की सूचना
सुवासा. केशवरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के सुवासा पंचायत के खलूंदा गांव निवासी 62 वर्षीय बालूलाल मेघवाल की मंगलवार रात को कोटा दौसा मेगा स्टेट हाइवे पर बूंदी जाने वाली रेलवे लाइन की फाटक संख्या 116 के पास अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी की मौत हो गई थी। केशवरायपाटन पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। रामलाल मीणा ने बताया मंगलवार को बाबूलाल आवश्यक सामान लेने शाम के 5 बजे घर से निकला था।वापसी में केशवरायपाटन से गांव की तरफ आते समय ईश्वर नगर रेलवे फाटक के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात टैक्टर चालक ने बालूलाल की टक्कर मार कर कुचल दिया, जिसके चलते बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा घटित होते ही चालक ट्रैक्टर को भगा कर ले गया। घटना के 2 घंटे बाद मृतक की पहचान खलूंदा गांव निवासी बालू लाल मेघवाल के रूप में हुई। बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। केशवरायपाटन सीआई लोकेंद्र पालीवाल ने बताया मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।